AePDS-Bihar || जन वितरण प्रणाली बिहार की अधिकारिक वेबसाइट @epos.bihar.gov.in की जानकारी

AEPDS-BIHAR– इस वेबसाइट को बनाएं जाने का उद्देश्य राशन डीलर को पोस मशीन से दी जाने वाली सेवाएं का डेटा को एक जगह पर एकत्रित करने हेतु बनाया गया है | यह वेबसाइट सिर्फ जन वितरण प्रणाली विक्रेता के लिए ही उपयोगी है | इस वेबसाइट से राशन डीलर अपने स्टॉक एवं सेल रजिस्टर्ड का रिपोर्ट देख सकते हैं |

AEPDS BIHAR को बनाने का मुख्य उद्देश्य क्या है

आधार आधारित वितरण प्रणाली (Adhar Enabled Public Distribution ) अब आप लोग बिना आधार के राशन नहीं ले सकते हैं | राशन लेने के लिए आपको सरकारी राशन दुकान में आधार सत्यापन करवाना पड़ेगा तब जाकर आपको राशन मिलेगा | ये सिस्टम लेने का फायदा ये है कि आप अपने जिले में कहीं भी राशन ले सकते हैं | बहुत ही कम समय में ONE NATION ONE RATION CARD की शुरुआत की जाएगी | जिससे आप देश के किसी भी कोने में राशन सरकारी मूल्य पर ले सकते हैं |

केंद्र सरकार चाहती हैं कि सभी सरकारी राशन की दुकानें का डिजिटलाईज हो जाय ताकि सभी कैशलेस की और भागें | बहुत ही जल्द AePDS BIHAR के सिस्टम में ऑनलाइन पेमेंट गेटवे की सुविधा भी उपलब्ध करवाना चाहती है | जिससे लोग अपने बैंक खाते से ही पैसे का भुगतान कर दे |

बिहार AePDS-Bihar एक क्लिक में सारी जानकारी

अब आप अपने राशन की जानकारी तुरंत ही इसी पोर्टल से देख सकते हैं | लेकिन पहले क्या होता था कि हमलोग किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिलती थी कि किसने राशन उठाया या किसने राशन लिया | लेकिन अब आपलोग ये सारी जानकारी इसी पोर्टल की मदद से लाइव रिपोर्ट देख सकते हैं | माना कि आपने अभी राशन कि दुकान से राशन लिया है आप अभी ही ये भी देख सकते हैं कि राशन कौन लिया है और कितना लिया है |

ADVANTAGE OF AEPDS-BIHAR || AEPDS-BIHAR से होनेवाले लाभों की जानकारी

AePDS बिहार से होने वाले लाभ निम्नलिखित है –

  • ये आने से राशन डीलर की मनमानी में सुधार आयी है
  • इसका उपयोग करके हमलोग अपने राशन कार्ड का वितरण कभी भी किसी भी महीने की जानकारी ले सकते हैं|
  • सभी राशन कार्डधारी को उचित मूल्य पर राशन मिलता है
  • इससे वितरण करने के बाद हम लोगों को लेने देन की रसीद भी प्राप्त हो जाता है जिसमें पूरी जानकारी दी गई है

AePDS Bihar Ki Official Website || क्या है ऑफिसियल वेबसाइट बिहार AEPDS की

AePDS Bihar Ki Official Website– इसका अधिकारिक वेबसाइट epos.bihar.gov.in है | यहां पर आपको राशन वितरण से जुड़ी वो सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है जो की आप लोगों राशन वितरण की जानकारी को देख सकते हैं | इसमें पब्लिक के लिए सिर्फ एक ही सेवा है जो उपयोगी है वो है RC DETAILS |

•✓ RC DETAILS को देखने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आपको AEPDS BIHAR के अधिकारिक वेबसाइट पर आ जानी है
  • यहां आने के बाद आपको RC DETAILS पर क्लिक करना है
  • अब आपको अपना RC NUMBER (RATION CARD NUMBER ) डालना है
  • RC NUMBER डालने के बाद आपको आपके राशन कार्ड का डिस्ट्रीब्यूशन डिटेल्स दिख जाएगा

अगर आपको को ये जानकारी पसंद अच्छी लगे तो अपने मित्रों से साथ जरूर शेयर करें साथ ही फेसबुक और टि्वटर पर हेल्प प्रोसेस को फॉलो करें | उम्मीद है कि आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी |

Leave a Comment