All In One Mantra Device Setup 2023 | How To Set Up Mantra Fingerprint Device

अगर आप लोग भी सीएससी या सीएसपी चलाते हैं तो आप लोगों को All In One Mantra Device Setup करना नहीं आता है या आपका Mantra Fingerprint Device काम नहीं करता है तो आप किस तरह से अपने डिवाइस को काम करवा सकते हैं | इसी के बारे में आज का यह पोस्ट होने वाला है |

All In One Mantra Device Setup

यह सेटअप Aayusman Bharat, Digipay, Kishan registration, all banking apps सभी में काम करेगा यदि आप लोग यह पूरा प्रोसेस जानना चाहते हैं तो पूरा पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ,चलिए आगे की ओर बढ़ते हैं

इस पोस्ट में मोबाइल और कंप्यूटर दोनों All In One Mantra Device Setup के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी सबसे पहले हम लोग कंप्यूटर में कैसे करना है इसको इंस्टॉलेशन इसके बारे में जान लेते हैं

Mantra Setup Computer में कैसे करें 2023 – Step By Step Process

Step #1 सबसे पहले Mantra के ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है

Step #2 Download All Windows Driver For Mantra Setup

वहां पर आपको WINDOWS Download MFS100 Driver, WINDOWS Download MFS100 RD Service,WINDOWS Download MFS100 Client Service यह तीनों को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है

Step #3 अब आपको Mantra RD service को ओपन करके रख देना है

Step #4 अब आप लोग Mantra Device को Work करवाने के लिए Chrome browser को ओपन करें

Step #5 Chrome browser को ओपन करने के बाद एड्रेस बार में chrome://flags/ type करें

Step #6 chrome://flags/ यहां आने के बाद सर्च बॉक्स में localhost टाइप करें

Step #7 Allow Localhost File

localhost type करने के बाद Allow invalid certificates for resources loaded from localhost. को enable करें

Final Step – अब Chrome browser को Relaunch Now पर क्लिक करके रिलायंस कर देना है

Note:- अब आपका पूरा प्रोसेस कंप्लीट होता है, अगर अभी आप लोगों का मंत्रा डिवाइस पीएमजी दिशा यह बैंकिंग एप पोर्टल पर काम 100 % करेगा | अगर किसी केस में नहीं कर रहा है तो अपने पुराने ड्राइवर को अनइनस्टॉल करके नए ड्राइवर को इंस्टॉल करें इससे सभी प्रॉब्लम्स खत्म हो जाएगी

Mantra Setup Mobile में कैसे करें 2023 – Step By Step Process

  1. Step #1 Mantra device setup करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से Mantra RD service, Mantra cilent service ko install kar le
  2. Step #2 Mantra Device Setup अब आप लोगों का कंप्लीट हो चुका है अब आप इस पर वर्क कर सकते हैं |

Note :- अगर आप लोग क्रोम ब्राउज़र में मंत्रा डिवाइस को यूज करना चाहते हैं तो सेम प्रोसेस है इसमें कंप्यूटर जैसा है जैसा कि ऊपर बताया गया है उसी प्रोसेस को फॉलो करें तो आपका क्रोम ब्राउज़र में भी मंत्रा डिवाइस वर्क करना स्टार्ट कर देगा |

Mantra device के बारे में क्या सिख आपने आज

आज इस पोस्ट पोस्ट में आप लोगों को बताया कि आप कैसे हैं मंत्रा डिवाइस को अपने बेसिया मोबाइल में वर्क करवा सकते हो उम्मीद है आप लोगों को यह पोस्ट पसंद आएगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आती है तो नीचे कमेंट करें साथी हमें फेसबुक और टि्वटर पर फॉलो करें धन्यवाद

Related Posts

Leave a Comment