बिहार चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) कैसे बनाए ,डाउनलोड करें ऑनलाइन

आवेदन पत्र भरकर फिर उसे SP Office में जाकर जमा करना बिहार चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) बनाने के लिए बहुत ही कठिनाई होती थी | लेकिन अब आपलोग बिहार चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) को बनाने के लिए SP Office जाने की कोई आवश्यकता नहीं है | अब आवेदक ऑनलाइन आवेदन देकर ही बिहार चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) बनवा सकते हैं |

केवल अरवल, पश्चिम चंपारण ,भागलपुर, दरभंगा, गया, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सारण एवं सहरसा जिलों के लिए चालू किया गया है।

परिचय – Bihar Character Certificate Online Apply 2022

बिहार में चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता सरकारी नौकरी , प्राइवेट कंपनी, ग्राहक सेवा केंद्र, इत्याति में काम करने के लिए देना अनिवार्य होता है | अगर आप Character Certificate नहीं देते हैं तो आप इस सभी स्थान पर कोई भी काम नहीं कर सकते हैं | चलिए कुछ Highlights देखते हैं |

प्रमाण पत्र का नाम Character Certificate Bihar
Issued By S.P
CategoryBihar Sarkari Yojana
सेवा प्रदान करने की तिथि14 Days
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
आवेदन शुल्ककोई नहीं
ऑनलाइन अप्लाईClick Here
Official Websiteserviceonline.bihar.gov.in

वैद्यता – Bihar Character Certificate Online Apply 2022

लोक सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत Bihar Character Certificate की वेद्यता 6 महीनों की होती है | अगर आपका Character Certificate का 6 महीनों से अधिक हो जाता है तो आपको फिर से आवेदन करके Bihar Character Certificate बनवाना पड़ेगा ,तब जाकर आप उस Character Certificate का उपयोग कर सकते हैं |

पहले बिहार चरित्र प्रमाण बनवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन देना पड़ता था लेकिन अब आप घर बैठे ही इसका ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | जिसका Url Hai https://serviceonline.bihar.gov.in/ इस पर लॉगिन करके आप Bihar Character Certificate बनवा सकते हैं |

Documents Required For Bihar Character Certificate Online Apply 2022

  • Aadhar Card
  • Passport Size Photo

Important Date For Bihar Character Certificate Online Apply 2022

आवेदन प्रक्रिया – Bihar Character Certificate Online Apply 2022

सबसे पहले आप बिहार चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) बनाने से पहले ServicePlus की Website पर अपना अकाउंट पंजीकरण कर लें | चलिए जानते है अकाउंट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया |

1. Service Plus User Registration Process

i.सबसे पहले आपको Service Plus के Website पर आना है , यहां आने के लिंक पर क्लिक करें Link अब आपको Login tab को click करना है |

ii. Login पर क्लिक करने के बाद अगर आपके पास पहले से सर्विस प्लस का अकाउट है तो आपको अकाउंट बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है, अगर आपके पास सर्विस प्लस अकाउंट नहीं है तो Don’t have an account? Register Here पर क्लिक करें

iii. Don’t have an account? Register Here पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आ जायेगा | यहां Direct आने के Register Here पर क्लिक करें | आने के बाद Full Name,Email I’d , Mobile Number, Password,State और CAPTCHA Code भरकर Submit कर देना है |

Bihar Character Certificate Step By Step Process in hindi

अगर आप जानना चाहते है की आप Bihar Character Certificate 2021 के लिए Online Apply कैसे कर सकते है तो आप नीचे दिए गए Step को Follow कर सकते है जिसके बाद आप Bihar Character Certificate 2021 के लिए Easy Way से Online Apply कर सकते है |

  • Step 1 – सबसे पहले आपको Google में Service Plus Bihar type करना है और Official Website पर Click करना है |
  • Step 2 – जैसे ही आप Service Plus Bihar की Official Website पर आते है | आपको Homepage पर “गृह विभाग की सेवाएं” के Options पर Click करना है फिर “आचरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन” पर Click करना है |
  • Step 3 – अब Online Form Open हो जायेगा जहाँ Aapko “Details of applicant” बहुत ही अच्छे से bharna है ताकि कोई error न हो |
  • Step 4 – Form को अच्छे से Bharne के बाद आपको Captcha भरने के बाद “Submit” के button पर Click करना है |
  • Step 5 – अब आपको भरे हुए Form को recheck करना है और Agar आपने All information सही से Fill है तो अब आपको “Attach Annexure” पर Click करना है |
  • Step 6 – Ab आपको कोई एक कागजात (Document) को Choose karna है और उसे Upload कर देना है |
  • Step 7 – कागजात (Document) upload करने के बाद “Save Annexure” पर Click करना है और उसके बाद “Submit” के button पर Click कर देना है |
  • Now Application Print or download it for future work
Apply OnlineClick Here
Download Application FormClick Here
Trach Application StatusClick Here
Applicant User ManualClick Here
Official WebsiteClick Here

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Bihar character certificate official website

https://serviceonline.bihar.gov.in/ is the official website of Bihar Character Certificate 2022

Now Can I Apply For Bihar Character Certificate 2022

Yes, you can now apply for Bihar Character Certificate 2022

What Is the last date of Bihar Character Certificate 2022

Not Declared

Leave a Comment