बिहार डीज़ल अनुदान खरीफ योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन – Bihar Diesel Anudan Kharif Yojana 2023 Online Apply Start Now

Bihar Diesel Anudan Kharif Yojana 2023 : बिहार के कृषि मंत्री ने सुखार की स्थिति को देखते हुए बिहार के किसानों को फिर से बिहार डीज़ल अनुदान खरीफ योजना 2023 दिए जाने की घोषणा बिहार सरकार के तरफ से किया गया है | इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन देकर Bihar Diesel Anudan Kharif Yojana 2023 का लाभ उठा सकते हैं | Bihar Diesel Anudan Yojana Kharif 2023 के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं |

Latest Update – बिहार डीजल अनुदान योजना खरीफ़ 2023 के ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 29 जुलाई 2023 से स्टार्ट है | आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अंतिम तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है |

बिहार डीज़ल अनुदान खरीफ योजना 2023 – के बारें में जानकारी

योजना का नामबिहार डीज़ल अनुदान खरीफ योजना 2023
पोस्ट प्रकारसरकारी योजना
योजना संचालितबिहार सरकार
विभागकृषि विभाग, बिहार सरकार
आवेदन स्थितिStart Now
आवेदन मोडऑनलाइन
आवेदन शुरू करने की तिथि22 जुलाई 2023
Dbt Agriculture HomeClick Here

Important Dates For Bihar Diesel Anudan Kharif Yojana 2023

Application Start Date(आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तिथि)22 July 2023
Application Closed Date(आवेदन करने की अंतिम तिथि)Not Declared

इस तरह के किसान कर सकते हैं डीज़ल अनुदान योजना खरीफ 2023 के ऑनलाइन आवेदन

  • रैयत किसान
  • गैर-रैयत किसान
  • पट्टी या बट्टेदार किसान

बिहार डीज़ल अनुदान खरीफ योजना 2023 के तहत मिलने वाले लाभ निम्न हैं –

  • इसके तहत पंप सेट के माध्यम से सिंचाई करने पर प्रति लीटर ₹75 की दर से ₹750 प्रति एकड़ दी जाएगी |
  • अधिकतम तीन सिंचाई का डीजल अनुदान की सहायता राशि ही दी जाएगी |
  • अधिकतम आप 8 एकड़ तक ही डीजल अनुदान राशि ले सकते हैं
  • आप अधिकतम ₹18000 की अनुदान राशि ले सकते हैं बिहार डीज़ल अनुदान योजना के माध्यम से

Important Documents Required For Bihar Diesel Anudan Kharif Yojana 2023

  • बिहार किसान पंजीकरण संख्या
  • डीजल रसीद की कॉपी (जिस पर आपका किसान पंजीकरण संख्या लिखा हुआ होना चाहिए एवं हस्ताक्षर भी किसान का अनिवार्य है )
  • मोबाइल नंबर (वेरिफाई करने के लिए)

बिहार डीजल अनुदान खरीफ 2023 योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको Dbtagriculture के ऑफिशल वेबसाइट पर आना है
  • उसके बाद आपको बिहार डीज़ल अनुदान खरीफ़ 2023 पर क्लिक करना है
  • यहां आने के बाद अपना किसान पंजीकरण संख्या डालने के बाद सर्च पर करें
  • उसके बाद खाता,खेसरा,रकवा डालने के बाद डालने के बाद अपना डीज़ल अनुदान पावती रसीद संलग्न करने के बाद सबमिट कर दे |
  • अब आप पावती प्रिंट कर लें |

ADS Exchange App

Diesel Anudan Kharif Online 2023Click Here
गैर-रैयत प्रपत्र फॉर्म डाउनलोडClick Here
Download notificationClick Here
Bihar Diesel Anudan Yojana 2023Click Here
Official WebsiteClick Here

Frequently Asked Question

बिहार डीज़ल अनुदान खरीफ के लिए ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होगा

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 22 जुलाई 2023 से शुरू है

कहां से ऑनलाइन आवेदन करें बिहार डीज़ल अनुदान योजना खरीफ़ के लिए

कौन-कौन लिए आप ऑनलाइन आवेदन कृषि विभाग की ऑफिशल वेबसाइट से कर सकते हैं या फिर आप इंपॉर्टेंट लिंग के सेक्शन में जाकर वहां से ऑनलाइन कर सकते हैं |

कौन-कौन ऑनलाइन आवेदन कर सकता है बिहार डीजल अनुदान खरीफ़ 2023 के लिए

वैसे किसान इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है जो कि रैयत किसान हो या गैर रैयत हो अथवा बटाईदार हो

4 thoughts on “बिहार डीज़ल अनुदान खरीफ योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन – Bihar Diesel Anudan Kharif Yojana 2023 Online Apply Start Now”

Leave a Comment