Bihar Inter First Division Scholarship 2023,बिहार इंटर फर्स्ट डिवीजन छात्रवृत्ति 2023 ऑनलाइन आवेदन करें

Bihar Inter First Division Scholarship 2023, Bihar inter Scholarship 2023 | Inter Scholarship 2023| Inter First Division Scholarship 2023 | Bihar Inter First Division Scholarship 2023 | Bihar Board Inter First Division Scholarship

Bihar Inter First Division Scholarship 2023: यह Scholarship को उन सभी लड़कियों को दिया जाता है , जो कि Inter की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और अविवाहित होना चाहिए | इस योजना की राशि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत दिया जाता है | इसका लाभ केवल छात्राओं अर्थात लड़कियों को मिलता है | जिसके तौर पर फर्स्ट डिवीजन से पास सभी छात्राओं को ₹10000 दिए जाते हैं Bihar Inter First Division Scholarship 2023 के अंतर्गत


Dbt Agriculture New Notification with Animation


Bihar Inter First Division Scholarship 2023

नोट:- Sc/St के छात्राओं को Second Division होने पर भी इसका लाभ दिया जाता है|

?ये भी पढ़ें :- Bihar Matric First Division Scholarship 2023

बिहार इंटर फर्स्ट डिवीजन छात्रवृत्ति 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि-

बिहार सरकार द्वारा फर्स्ट डिवीजन छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदन करने की तिथि तथा अंतिम तिथि को घोषित कर दिया गया है | छात्रवृत्ति देने के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से रखी गई है, जिसके माध्यम से छात्रों को अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा |

आवेदन शुरू होने की तिथि 12 November 2022 आवेदन करने की अंतिम तिथि Notify Soon

Bihar Inter First Division Scholarship 2023 के बारे में पूरी जानकारी

बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको इस योजना के बारे में पता नहीं होने के कारण Bihar Inter First Division Scholarship 2023 का लाभ नहीं ले पाते हैं | आज हमलोग इसी केे बार में विस्तार से जानने वाले हैं | फुल इनफार्मेशन के साथ शुरू करते हैं स्कॉलरशिप की डिटेल्स Full Details.

  1. योजना का नाम
Bihar Inter First Division Scholarship 2021,बिहार इंटर फर्स्ट डिवीजन छात्रवृत्ति 2023 ऑनलाइन आवेदन करें
वर्ष 2023
Application Start Date ————
Application Last Date Not Fix
कौन कर सकते हैं आवेदन 12वीं में उत्तीर्ण अविवाहित छात्रा
किस राज्य का योजना है बिहार
किस बोर्ड के छात्रा कर सकते हैं आवेदन 2023 में जो बिहार बोर्ड से उत्तीर्ण हुआ हो (केवल छात्रा)
Apply Online Link 1 ?यहां क्लिक करें
Apply Online Link 2 ?यहां क्लिक करें
Applicant Login* Link 1 ?यहां क्लिक करें
Applicant Login* Link 2 ?यहां क्लिक करें
Student List Link 1 ?यहां क्लिक करें
Student List Link 2 ?यहां क्लिक करें
Application Status ?LINK 1 OR ?LINK 2
Rejected Student List ?LINK 1 OR ?LINK 2
Official Website ?यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें –

Document Required For बिहार इंटर फर्स्ट डिवीजन छात्रवृत्ति 2023

बिहार इंटर फर्स्ट डिवीजन के लिए लगने वाले जो कागजात है वो आपलोगो को नीचे दिया गया है –

  1. Bank Account Details Like
    • Bank Ifsc Code
    • Bank Account Number
    • Bank Account Holder Name
    • Bank Branch Name
  2. 12th MarkSheet
  3. Mobile Number
  4. Aadhar Number

Online Application Process For बिहार इंटर फर्स्ट डिवीजन छात्रवृत्ति 2023 – पूरी प्रक्रिया

बिहार कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत बिहार बोर्ड फर्स्ट डिवीजन स्कॉलरशिप 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होगा :-

  • Before filling online Application Form students are required have following documents
    • 1. Bank account should be name of student and IFS Code of Bank Branch
    • 2. Aadhaar Number
    • 3. Mobile Number for Contact
    • 4. Bank Account will be accept only for Bihar
  • सबसे पहले आपको अप्लाई ऑनलाइन के लिए http://nicapp.bih.nic.in/Inter2023/eduBihar.aspx और http://edudbt.bih.nic.in/Inter2023/eduBihar.aspx में से किसी एक पर क्लिक करें |
  • अब आपलोग Click here to Apply पर क्लिक करें
  • यहां आने के बाद Registration No And Total Obtained Marks Fill करके Captha डालकर आगे बढ़े
  • Filling the application form will consist of following subsequent steps:-
    • Step 1:- Student Login by providing Registration No. and Date of Birth or Total Obtained Marks
    • Step 2:- Update Student Bank Details
    • Step 3:- Finalise and submit application

इस स्कॉलरशिप योजना से जुड़े मह्वपूर्ण लिंक नीचे दिए गए है जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है |

  1. योजना का नाम
Bihar Inter First Division Scholarship 2021,बिहार इंटर फर्स्ट डिवीजन छात्रवृत्ति 2023 ऑनलाइन आवेदन करें
वर्ष 2023
Application Start Date ————
Application Last Date Not Fix
कौन कर सकते हैं आवेदन 12वीं में उत्तीर्ण अविवाहित छात्रा
किस राज्य का योजना है बिहार
किस बोर्ड के छात्रा कर सकते हैं आवेदन 2023 में जो बिहार बोर्ड से उत्तीर्ण हुआ हो (केवल छात्रा)
Apply Online Link 1 ?यहां क्लिक करें
Apply Online Link 2 ?यहां क्लिक करें
Applicant Login* Link 1 ?यहां क्लिक करें
Applicant Login* Link 2 ?यहां क्लिक करें
Student List Link 1 ?यहां क्लिक करें
Student List Link 2 ?यहां क्लिक करें
Application Status ?LINK 1 OR ?LINK 2
Rejected Student List ?LINK 1 OR ?LINK 2
Official Website ?यहां क्लिक करें

Contact Us To Bihar Board Inter First Division Scholarship 2023

फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए मोबाइल नंबर 829285106, 7004360147, 9570646070 एवं Email – [email protected] पर सहयोग प्राप्त किया जा सकता है

4 thoughts on “Bihar Inter First Division Scholarship 2023,बिहार इंटर फर्स्ट डिवीजन छात्रवृत्ति 2023 ऑनलाइन आवेदन करें”

Leave a Comment