Bihar Krishi Input Anudan 2022 | कृषि इनपुट अनुदान 2022 का पैसा आना हुआ शुरू

हाल ही हुई आंधी, तूफ़ान, बारिश की वजह से बहुत सारी किसानों कि फसल छती हो गई | जिसके लिए सरकार ने तीन चरण में आवेदन लिया था |

  • पहले चरण में फरबरी माह में हुए छती का अनुदान दिया गया था | जिसका की पैसा सभी किसानों के खाते में भेज दिया गया है |
  • दूसरे चरण में मार्च महीने में हुई फसल छती के अनुदान की राशि भी सभी के खाते में भेजी जा चुकी हैं|
  • तीसरे चरण में अप्रैल माह में हुई फसल छती का अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया गया था जिसका कि अभी सत्यापन किया जा रहा है | बहुत सारी जिलों में अप्रैल माह का पैसा आना शुरू हो गया है |
  • चोथे चरण में खरीफ मौसम में बाढ़ आने से हुई नुकसान कि भरपाई के लिए लिए गए कृषि इनपुट अनुदान खरीफ फसल 2020-21 का सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है तथा पैसा आपके खाते भेजी जा रही है |

Also Read- Pacs Member Online Apply | पैक्स सदस्यता हेतु ऑनलाइन आवेदन बिहार

Payment Status – बिहार कृषि इनपुट अनुदान रबी 2022

अगर आप भी कृषि इनपुट अनुदान रबी के लिए अनुदान राशि आपके खाते में कब आएगी इसी के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे आपको उसके लिंक और अन्य विवरण दिए गए हैं –

  • सबसे पहले आपको डीबीटी एग्रीकल्चर के ऑफिशियल वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर आ जाना है |
  • यदि आप कृषि इनपुट अनुदान रबी फसल का पेमेंट स्टेटस रिपोर्ट देखना चाहते हैं तो आवेदन की स्थिति वाले टैब पर क्लिक करें या डायरेक्ट लिंक ↗️ पर जाएं
  • यहां आपको अपना कृषि इनपुट अनुदान रबी फसल 2021 का आवेदन संख्या भरकर सर्च करना है |
  • आपको आपके आवेदन की स्थिति दिखा दी जाएगी |

Payment Status – बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2021

अगर आप भी कृषि इनपुट अनुदान खरीफ के लिए अनुदान राशि आपके खाते में कब आएगी इसी के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे आपको उसके लिंक और अन्य विवरण दिए गए हैं –

  • सबसे पहले आपको डीबीटी एग्रीकल्चर के ऑफिशियल वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर आ जाना है |
  • यदि आप कृषि इनपुट अनुदान खरीफ फसल का पेमेंट स्टेटस रिपोर्ट देखना चाहते हैं तो आवेदन की स्थिति वाले टैब पर क्लिक करें या डायरेक्ट लिंक ↗️ पर जाएं
  • यहां आपको अपना कृषि इनपुट अनुदान खरीफ फसल 2021 का आवेदन संख्या भरकर सर्च करना है |
  • आपको आपके आवेदन की स्थिति दिखा दी जाएगी |

फसल छती अनुदान ऑनलाइन ( रेयात किसान एवं गैर रैयत किसान  के लिए ) 2022

  • रैयत किसान – रैयत किसान वो होते है जो अपने जमीन पर खेती करते है | रैयत किसान के पास उनका अपना जमीन का रसीद होता है | इसी रसीद को रैयत किसान को अपलोड करना होता है |
  • गैर रैयत किसान – गैर रैयत किसान वे है जो दूसरे की जमीन पर अपना खेती करते हैं | उनको सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म को भर कर कृषि सलाहकार से सत्यापित करवाना होता है | तब जाकर वह ऑनलाइन कर पाता है इनपुट अनुदान के लिए |

related posts

कृषि इनपुट अनुदान 2022 का लाभ न्यूनतम 1000 रुपया सभी किसानों को

सरकार के द्वारा ये घोषणा किया गया है कि जितने भी किसान ने इनपुट अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है उनको कम से कम 1000 रुपया दिया जाय | जिस किसान ने कृषि इनपुट अनुदान का आवेदन नहीं किए थे उनको ये लाभ नहीं मिलेगा | यदि आप ऑनलाइन आवेदन दिए है तो आपको ये लाभ मिलेगा |

आधार लिंक नहीं होने पर नहीं आएगा फसल छती अनुदान 2022 का पैसा

यदि आपका आधार से बैंक अकाउंट लिंक नहीं है तो आपका फसल छती अनुदान का पैसा नहीं आएगा | आपने जो बैंक अकाउंट किसान पंजीकरण में दिया था वो आधार लिंक होना चाहिए | नहीं तो आपका अनुदान का पैसा नहीं आने वाला है |

फसल छती (कृषि इनपुट अनुदान 2022) का स्टेटस कैसे चेक करें

यदि आप लोग फसल छती 2022 का स्टेटस के चेक करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें होगा |

  1. सबसे पहले आपको डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  2. यहां आने के बाद आपको स्टेटस और प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  3. क्लिक करने के बाद आप लोगों को चेक स्टेटस फरबरी / मार्च महीने पर क्लिक करना है |
  4. क्लिक करते ही आपसे फसल छती का महीना को सेलेक्ट कर लेना है |
  5. उसके बाद आपको एप्लिकेशन नंबर डाल कर सर्च पर क्लिक कर देना है |
  6. अब आपको अपना फसल छती अनुदान का स्टेटस रिपोर्ट आ जाएगा |
IMPORTANT LINK
HELPPROSESS.COM
INPUT ANUDAN STATUSCLICK HERE
KISAN REGISTRATION CLICK HERE
SUBSCRIBE TO OUR YOUTUBE CHANNELCLICK HERE
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE

1 thought on “Bihar Krishi Input Anudan 2022 | कृषि इनपुट अनुदान 2022 का पैसा आना हुआ शुरू”

Leave a Comment