Bijli Connection Online Bihar 2021 | बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कैसे करे बिहार

अगर आप लोग बिहार से है और अपने घर,दुकान या बिज़नेस के लिए बिजली कनेक्शन लेना चाहते है आज की इस पोस्ट आपको पूरी जानकारी दी जाएगी की आप कैसे बिजली कनेक्शन बिहार के ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं |

बिहार में बिजली की आपूर्ति दो कंपनी द्वारा कि जाती है

बिजली कनेक्शन के लिए बिहार में दो कंपनी अपनी सेवा प्रदान करती हैं | जिसे की ज़ोन वाइज बांटा गया है जो की निम्न है :-

  • नॉर्थ ज़ोन वाले के लिए नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा बिजली दिया जाता है |
  • साउथ ज़ोन वाले के लिए साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा बिजली दिया जाता है |

बिजली कनेक्शन कितने तरह के होते हैं –

बिजली के कनेक्शन को दो श्रेणियों में बांटा गया है जो की निम्नलिखित हैं –

  • LT (LOW TENSION) – LOW TENSION उनके लिए है जो कि घर या दुकान के लिए नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं|
  • HT (HIGH TENSION) – HIGH TENSION उनके लिए है जो कि कंपनी के लिए नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं |

बिजली कनेक्शन लेने के लिए कौन – कौन से Documents लगते हैं –

नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए नीचे दिए गए काग़ज़ात लगते है –

  1. Address Proof (Adhar Card ,Voter I’d Card Etc )
  2. Id Proof(Any Documents )
  3. Land Certificate ( Jamin Rashid )
  4. Passport Size Photo

बिजली कनेक्शन ऑनलाइन करने की प्रक्रिया –

  1. सबसे पहले आप जिस ज़ोन में हैं उस ज़ोन का ऑफिसियल वेबसाइट खोल लेना है|
  2. वेबसाइट खोलने के लिए आपको न्यू कनेक्शन पर क्लिक करना है |
  3. न्यू कनेक्शन पर क्लिक करने के बाद आपको फॉर्म को भर लेना है |
  4. फॉर्म भर लेने के बाद आपको पंजीकरण कर लेना है |
  5. पंजीकरण करने के बाद आपके आवेदन का वेरिफिकेशन किया जाएगा |
  6. यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो आपका बिजली कनेक्शन शुरू कर दिया जाएगा | इसका आपको मेसेज भी दिया जाएगा |
  7. आप अपने आवेदन का स्टेटस भी चेक कर सकते है | जहां से अप्लाई किए थे वहीं पे ऑप्शन रहता है Check Status का |

अगर आपको कोई भी समस्या ही ऑनलाइन आवेदन करने में तो हमें जरूर बताएं कॉमेंट के माध्यम से | उम्मीद है ये पोस्ट देखने के बाद आपको बिजली कनेक्शन के लिए कोई और पोस्ट देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

IMPORTANT LINK
HELPPROCESS.COM
NBPDCL BIHAR CLICK HERE
SBPDCL BIHAR CLICK HERE
SUBSCRIBE TO OUR YOUTUBE CHANNELCLICK HERE
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE

14 thoughts on “Bijli Connection Online Bihar 2021 | बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कैसे करे बिहार”

  1. Bijli connections online kar ke sarkar ne galat kiya hai online me office document verification nahi kar rahe hai mahino mahino connections dene me local office late kar rahe hai dalali ko badhawA mil raha hai

    Reply

Leave a Comment