Corona Tatkal Sahayta Yojna Bihar | कोरोना तत्काल सहायता योजना एप डाउनलोड [बिहार]

Corona Tatkal Sahayta Yojna Bihar | कोरोना तत्काल सहायता योजना एप डाउनलोड [बिहार] | corona sahayata app download | corona sahayata app download bihar | corona sahayata app download link | bihar corona sahayata app download | bihar corona sahayata app download and apply

Corona Tatkal Sahayta Yojna Bihar- नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि हम लोग कैसे हैं बिहार कोरोना सहायता एप में रजिस्टर्ड करके ₹1000 का लाभ ले सकते हैं | इसके लिए आप लोगों को आधार कार्ड और एक सेल्फी फोटो लेने की जरूरत होगी आधार कार्ड का फोटो अपलोड करना अनिवार्य है यह ऐप बिहार आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है |

Bihar Sahayta App Short Details

इस ऐप में रजिस्टर करके ₹1000 कोरेना सहायता के रूप में प्राप्त कर सकते हैं यह राशि केवल उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जो कि बिहार से बाहर फंसे हुए हैं | यह ऐप बिहार में रहने वाले के लिए नहीं है | इसका लाभ लेने के लिए आप लोगों को बिहार कोरोना सहायता एप को डाउनलोड करना होगा | ऐप को डाउनलोड करने का तरीका नीचे बताया जाएगा | अभी पूरे प्रदेश में लॉक डाउन का सिलसिला जारी है और यह सहायता सीधे बैंक अकाउंट में डीवीटी के माध्यम से भेजा जाएगा |

आप सभी को मालूम होगा की बहुत से मजदूर बिहार से बाहर कुछ रोजगार के लिए जाते हैं | वह कोरोना के कारण लॉकडाउन में फंसे हुए हैं जिसके लिए उन्हें तत्काल सहायता के रूप में ₹1000 उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट भेजा जा रहा है | यह राशि जितने भी लोग बिहार से बाहर फंसे हुए हैं उन सभी के अकाउंट में भेजा जाएगा |

You Must Read This Article – https://helpprosess.com/mukhyamantri-vridhjan-pension-yojana-bihar/

कोरोना तत्काल सहायता ₹1000 लेने के लिए पात्रता

इसका लाभ लेने के लिए इसका पात्रता नीचे दिया गया है | इनमें से यदि आप एक भी शर्त को पूरा नहीं करते हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन नहीं कर सकते हैं

  • आवेदक मूल रूप से बिहार का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक का बैंक अकाउंट बिहार के किसी भी ब्रांच में खुला हुआ होना चाहिए |
  • यदि आवेदक का बैंक अकाउंट बिहार में नहीं है तो वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है

बिहार कोरोना तत्काल सहायता के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया –

बिहार कोरोना तत्काल सहायता एप कैसे रजिस्ट्रेशन करना है इसके बारे में नीचे पूरी जानकारी दी गई है | इसीलिए आप लोग ध्यान से सर्वे स्टेप फॉलो करें

  1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में कोरोना सहायता एप को डाउनलोड कर लेना है
  2. आपको डाउनलोड करने के बाद यह आपसे कुछ Permission मांगेंगे जिसको Allow कर देना है |
  3. जिसके बाद आपको फॉर्म खुल कर आ जाएगा जिसकी भरकर आगे की तरफ बढ़ जाना है |
  4. यहां आने के बाद आपको गृह जिला का नाम,गृह अंचल का नाम,गृह पंचायत का नाम, लाभार्थी का नाम [आधार के अनुसार] ,पिता/पति का नाम और आधार नंबर को भरकर सत्यापित करें पर क्लिक करना है |

कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल ऐप पर आवेदन संबंधित जरूरी बातें-

  1. आवेदक के सेल्फी फोटो को आधार डाटाबेस से मिलाया जाएगा | आपका फोटो दी गई आधार कार्ड की फोटो के साथ मैच करना चाहिए |
  2. एक आधार कार्ड नंबर से एक ही रजिस्ट्रेशन हो सकता है कृपया दुबारा प्रयास न करें

Leave a Comment