DBT Agriculture Portal Bihar @https://dbtagriculture.bihar.gov.in,Kisan Registration , PM Kisan

DBT Agriculture Portal Bihar @https://dbtagriculture.bihar.gov.in,Kisan Registration , PM Kisan : बिहार के किसानों के लिए एक ही पोर्टल बना किसान की सारी योजनाओं का लाभ एक ही पोर्टल के माध्यम से देने के उद्देश्य से डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल की शुरुआत की गई है | इस पोर्टल के माध्यम से आप किसान से जुड़ी हर एक योजना का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इस पोर्टल की शुरू होने से सभी किसानों को इसका फायदा बिना कहीं जाए ही मिल जाता है | पहले तो सभी किसान आवेदन भी नहीं कर पाते थे |

YOU MUST READ

किसान को योजना का लाभ लेने के लिए किसान पंजीकरण करना अनिवार्य है

आप सभी को किसान सम्बंधित योजना का लाभ लेने के लिए आप लोगों को किसान पंजीकरण कराना होगा | आयिये जानते है कि कैसे आप किसान पंजीकरण कर सकते हैं लेकिन सबसे पहले जरूरी काग़ज़ात के बारे में जानते हैं |

बिहार किसान पंजीकरण के लिए जरूरी  दस्तवेज

  • आधार कार्ड (आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है
  • आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में आपलोगो को नजदीकी आधार सेंटर जाकर आधार कार्ड बनवा लेना है
  • मोबाइल नंबर
  • किसान का बैंक पासबुक ( खाता नंबर , आईएफएससी कोड , इत्यादि )

चलिए अब जानते है कि किसान पंजीकरण कैसे घर बैठें ही कर सकते हैं

ऑनलाइन किसान पंजीकरण बिहार | DBT Agriculture Portal Farmer Registration

  • सबसे पहले आप लोगों को डीबीटी एग्रीकल्चर के ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है  इस लिंक पर क्लिक करें https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
  • यहां आने के बाद आपको पंजीकरण का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखेगा – पंजीकरण करें , पंजीकरण जानें , पावती प्रिंट करें आपको पंजीकरण करें पर क्लिक करना है
  • इस पर आने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे- Demography + Otp , Demography + Iris , Iris (Working) आपको पहले वाले ऑप्शन को चुनना है
  • अगले पृष्ठ पर आपको अपना आधार नंबर और आधार के अनुसार अपना नाम भरना है और ये जानकारी भरने के बाद आपको ट्रम एंड कंडीशंस को स्वीकार (टिक) कर देने के बाद AUTHENTICATION पर क्लिक करना है |
  • अब आपके आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे की इंटर ओटीपी बॉक्स में भरना है | उसके बाद “Validate OTP” क्लिक करना है |
  • सही जानकारी देने के बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको किसान पंजीकरण के ऑप्शन का चुनाव करना है |
  • अब नया पेज खुलेगा जिसमें आप लोगो को पूरी जानकारी भर देने के बाद वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक करना है |
  • वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक करने के बाद आपको सबमिट बटन दबाना है |

अगले पृष्ठ पर आप देखेंगे कि आप आपका कृषि विभाग बिहार सरकार,पटना में ऑनलाइन पंजीकरण हो चुका होगा | आप किसान पंजीकरण को सेव करके डाउनलोड कर लें |