[Start Now]E Kalyan Jharkhand Scholarship 2021–22, ई कल्याण झारखंड छात्रवृत्ति 2021–22

E Kalyan Jharkhand Scholarship 2021–22 : अगर आप झारखंड से है और आप E Kalyan Jharkhand Scholarship 2021–22 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप लोगों के लिए खुशखबरी है कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 26/07/2021 (26 जुलाई 2021) से लिए जा रहे हैं |

E Kalyan Jharkhand Scholarship 2021–22

यदि आप E Kalyan Jharkhand Scholarship 2021–22 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे पूरी जानकारी मिलेगी |

Highlights of E Kalyan Jharkhand Scholarship 2021–22

Post NameE Kalyan Jharkhand Scholarship 2021–22
Post Date 27/07/2021
Post CategoryJharkhand Sarkari Yojana
Yojna By Jharkhand Government
Application ModeOnline
Application Start Date26 July 2021
Application Last Date30 September 2021
Registration LinkLogin
Official WebsiteE Kalyan Jharkhand

Documents Required For E Kalyan Jharkhand Scholarship 2021–22

  • 10th marksheet
  • Income certificate (The validity of Income Certificate should be from 1st April 2021) Online
  • Residence certificate (online)
  • Caste certificate(online)
  • Passport size photo
  • Addmission No
  • Admission Date
  • Aadhar Card
  • Bank Passbook
  • School/College का Bonafide Certificate

Important Date for E Kalyan Jharkhand Scholarship 2021–22

आवेदन शुरू होने की तिथि (Application Start Date)26 July 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि(Application Last Date)30 September 2021
आवेदन में सुधार करने की तिथि(Application Modification Date)30 September 2021
दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि(Last Date For Documents Upload)30 September 2021

Eligibility Criteria For E Kalyan Jharkhand Scholarship 2021–22

  1. Jharkhand राज्य का स्थायी एवं local people ही इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  2. यह छात्रवृति योजना केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और OBC गरीब श्रेणी के लिए लागू होती है।
  3. OBC Caste के लिए अधिकतम परिवारिक आय 1.5 lakh तक होनी चाहिए।
  4. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम Family Income 2.5 लाख तक होनी चाहिए।
  5. इस छात्रवृति योजना का लाभ 10 वीं से Upper किसी भी संकाय एवं किसी भी वर्ग में पढने वाले विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
  6. नई नियमावली के तहत राज्य के बाहर के विश्वविद्यालय एवं संस्थानों से सामान्य सनातक कोर्स जैसे B.A, B.sc., B.com, सहित डिग्री Diploma और अन्य कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को छात्रवृति नहीं मिलेगी।

Step By Step Process For E Kalyan Jharkhand Scholarship 2021–22

  1. सबसे पहले ‘e Kalyan Jharkhand’ की वेबसाइट https://ekalyan.cgg.gov.in/ को अपने Browser पर खोलें ।
  2. अगर आप पहली बार Apply कर रहें हैं तो Scholarship Registrations लिंक पर Click करें एक नया पेज खुलेगा सबसे निचे Register/Sign up लिंक पर क्लिक कर अपना सारा विवरण भर लें एवं भरा हुआ विवरण का प्रिंट ले लें।
  3. अगर आप पहले Apply कर चूंके हैं और ये आप दूसरी बार Apply कर रहें हैं तो आप Student Login लिंक पर क्लिक कर एवं अपना User Name और Password डाल कर Login कर लें एवं अपना सारा विवरण भर लें एवं भरा हुआ विवरण का प्रिंट ले लें। ( Note :- अगर आप अपना User Name और Password भूल गये हैं तो Forget Password लिंक पर क्लिक कर अपना नाम, पिता का नाम एवं जन्म तिथि डाल कर अपना User Name और Password जान सकते हैं )
  4. लिए गये प्रिंट में अपना फोटो चिपका कर अपना एवं अपने अभिभावक का हस्ताक्षर कर लें और उस प्रिंट एवं उपर वर्णित सभी कागजात को अपलोड कर दें आपका e kalyan scholarship 2021 का Online Apply संपन्न हुआ thanks you
RegistrationClick Here
Sign upClick Here
LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQs about E Kalyan Jharkhand Scholarship 2021–22

झारखंड ई कल्याण पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति क्या है?

झारखंड ई कल्याण पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति झारखंड के स्थायी और स्थानीय निवासियों को दी जाने वाली एक छात्रवृत्ति योजना है जो एसटी, एससी, ओबीसी गरीब वर्ग में हैं और 10 वीं के बाद पढ़ रहे हैं।

झारखंड ई कल्याण पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?

यह पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना केवल झारखंड राज्य के स्थायी और स्थानीय निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी गरीब वर्ग के लिए लागू है।

Leave a Comment