ज़मीन का केवाला कैसे निकाले – 100 साल पुराना ज़मीन का दस्तावेज निकाले

Jamin Ka Kewala Kaise Nikale – पुराना आज की इस Article में हमलोग Bihar Ke Jamin Ka Kewala Kaise Nikale कैसे Download करें | इसी के बारे में जानेंगे | उम्मीद करना ये पोस्ट पढ़ने के बाद आपको Jamin Ka Kewala Kaise Nikale में कोई परेशानी नहीं होगी |

Jamin Ka Kewala Kaise Nikale

Bihar Jamin Ka Kewala Kaise Nikale – 100 Year Purana Jamin ka dastavej kaise nikale

बिहार के जमीन को जब हमलोग खरीदते या बेचते हैं तो उसके डाक्यूमेंट्स के तौर पर जो दिया जाता है उसी को केवाला कहा जाता है | लेकिन कभी-कभी क्या होता है कि बहुत पुराना हो जाने के कारण यह फट जाता है या फिर आप के दादा परदादा के पास से ही खो जाता है |

आप लोग इसे निकालने के लिए परेशान हो जाते हैं | आज की इस पोस्ट में हम लोग इसी के बारे में चर्चा करेंगे कि आप कैसे बिहार के जमीन का केवाला निकाल सकते हैं |

जमीन का केवाला निकालने के लिए दी जाने वाली विवरण – Get Details For Jameen Ka Kewala

Registration Office
Property Location
Circle
Mauja
Date From
Deed No
Serial No
Party Name
Father/Husband Name
Area(in decimal) From
Land Value From (in Rs )
Land Type
Khata No.
Plot No.

Bihar Ke Jameen Ka Kewala Nikaalne Ke Liye Niche Diye Gaye Yah Sabhi Vivaran Ko Bhar Kar Search Per Click Karna Hota Hai. Iske Bad Aapko aapka Kewala Pdf Ke Roop Mein download Karne Ka Option Deta Hai

Important for you

जमीन का केवाला ऑनलाइन कैसे निकाले बिहार – जाने पूरी प्रक्रिया हिंदी में

बिहार में जमीन का केवला ऑनलाइन निकालने के लिए आप लोगों को भूमि जानकारी के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा | चलिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस की मदद से केवाला निकालने की प्रक्रिया को समझते हैं –

Step 1 – सबसे पहले गूगल में टाइप करें bhumi jankari , http://www.bhumijankari.gov.in पर विजिट करें

official website Bhumi Jankari
Advance SearchBhumi Jankari
1. Online registration( 2016 to till date)यह ऑप्शन उनके लिए है जो 2016 से लेकर अब तक का केवाला निकालना चाहते हैं
2. Post computerization (2006 to 2016)यह उनके लिए जो 2006 से लेकर 2016 तक का केवाला ऑनलाइन निकालना चाहते हैं
3. Pre computerisation (before 2005)इस ऑप्शन को वह सेलेक्ट करेंगे जो 2005 से पहले का जमीन का केवाला निकालना चाहते हैं

Note:-जिस भी वर्ष में अपना जमीन खरीदा या बेचा था तो उस ऑप्शन को सिलेक्ट करके आगे की प्रक्रिया को करें

Step 3 – select your registry office

जो भी रजिस्ट्री ऑफिस में आपने अपना जमीन खरीदा या बेचा था उस जमीन का रजिस्ट्री कार्यालय Select Kare

Step 4 – Select Your Property Location

जमीन का जिस भी जिला में है उस जिला को चुने

Step 5 – select your circle

Aapka Jamin Jis Bhi Circle Office Ke Under Aata Hai Use Select Kare

Step 6 – select your mauja

After Select Circle Select You Mauja

Step 7- अगर आप स्टेप 6 तक सभी को पार कर चुके है तो आपको बचे हुए ऑप्शन में से किसी एक को भरकर search पर Click करना है

Next – अब आपको Click Here To View Details पर टैब करके आगे की प्रक्रिया को करना है

Final Step – केवाला निकालने के अंतिम चरण

  • Click Here To View Details पर टैब करने के बाद आपके पास जितने भी डिटेल आएगी , उसमें से आपका जो भी डिटेल्स हो View Details पर टैब करे
    • अब आपको Click Here To View Deed पर टैब करके केवाला को download Kar Lena Hai

निष्कर्ष

इस ज़मीन का केवाला कैसे निकाले – 100 साल पुराना ज़मीन का दस्तावेज निकाले आर्टिकल को पूरी ध्यान से देखने के बाद उम्मीद है आप भी अपने जमीन का केवाला देख सकेंगे | आज के लिए इतना ही अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आता है तो कमेंट बॉक्स में लिखें |

26 thoughts on “ज़मीन का केवाला कैसे निकाले – 100 साल पुराना ज़मीन का दस्तावेज निकाले”

  1. 1929 ईसवी से लेकर 2000 ईसवी तक का केवला उपलब्ध कराने के संबंध में गूगल को अभी तक कोई पावर नहीं मिला है इस वेबसाइट से गूगल अपने आपको धन मनोविज्ञान मॉम समझता है तो केवल इतना बता दे कैसे निकले कहां से निकले किस तरह निकले नहीं निकलता है तो वह अपना हार मान कर स्वीकार कर ले और गूगल क्षमता को बंद करें जल्द से जल्द

    Reply

Leave a Comment