[Land Rent] जमीन का लगान कैसे जमा करें ऑनलाइन और लगान बकाया देखें

बिहार सरकार ने Jamin Ka Lagan भुगतान करने के लिए Online Portal Bhu Lagan जमीन का लगान कैसे जमा करें जारी किया है जिसकी मदद से हम लोग Jamin Ka Lagan Kaise Jama Kare Online भुगतान कर सकते हैं |

साथ ही हमलोग अपने Jamin Ka Vivran जैसे कि रैयत का नाम , खाता नंबर, खेसरा नंबर, रकवा इत्यादि यहीं से देख सकते हैं

ये भी जरूर देखें

Land Possession Certificate Bihar(LPC) Online Apply ,एलपीसी बिहार ऑनलाइन अप्लाई करें

बिहार में जमीन का केवाला (दस्तावेज) कैसे निकालें | Old Jamin Registry Document Download

Online Mutation Bihar 2021 – बिहार ऑनलाइन म्यूटेशन

विषय-सूची

बिहार जमीन का लगान ऑनलाइन सुविधा के बारे में – Highlights

  1. सबसे पहले ज़मीन का लगान लगान ऑनलाइन होने से लोगों को सुविधा को आसान हुआ ही है लेकिन रोजगार भी पैदा हुए हैं
  2. अब हम लोगों को जमीन का लगान से जुड़ी जानकारी को देखने के लिए कर्मचारी के पास चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है इससे हम लोगों को रिश्वत नहीं देनी पड़ती है
  3. भू लगान ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से हम लोग कभी भी अपना ऑनलाइन लगान रसीद निकाल सकते हैं यदि खो जाए तो
  4. सीधा शब्दों में बोले तो इससे किसी का भी आगे-पीछे करने का कोई जरूरत नहीं है,जो काम हो वह खुद या साइबर कैफे में जाकर कर सकते हैं

जमीन का लगान ऑनलाइन जमा करने से पहले लगने वाले कागजात –

  • आपके जमीन का खाता नंबर और खसरा नंबर या
  • डिजिटल जमाबंदी पंजी में भाग वर्तमान एवं पृष्ठ संख्या या
  • रैयत का नाम
  • रैयत का मोबाइल नंबर
  • रैयत का वर्तमान पता अर्थात स्थाई पता
  • ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड या ई चालान के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं

जमीन का लगान ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया – Step By Step

अगर आपलोग भी जमीन का लगान ऑनलाइन जमा करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए प्रोसेस को देखें

  • सबसे पहले आपको भू लगान की ऑफिशियल वेबसाइट bhulagan.bihar.gov.in पर आना है
bhu lagan official website
  • अब आपको ऑनलाइन भुगतान करें ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपलोग को अपना जिला, अंचल, हल्का, मौजा सिलेक्ट करना है
  • सिलेक्ट करने के बाद नीचे दिए गए 5 ऑप्शन में से किसी एक का चयन करके (जो आपके पास उपलब्ध हो) सर्च करें
  • सर्च करने के बाद आप लोगों के सामने उस डीटेल्स से जो भी जानकारी मैच करेगा वह आप लोगों के सामने आ जाएगा उसमें से जो भी हो आपका उसे सेलेक्ट करें
  • उस जमीन का जितना भी लगान बकाया होगा उतना आप लोगों के सामने सो कर देगा यदि आप लोगों का लगान सो नहीं करता है तो Circle Office Main Contact Karen
  • इसके पश्चात ऑनलाइन भुगतान पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कुछ जानकारी मांगी जाती है जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, वर्तमान पता भरने के बाद भुगतान करें पर क्लिक करें तथा जो आपको ट्रांजैक्शन आईडी शो करता है उसे स्क्रीनशॉट करके रख ले
  • अब आपको पेमेंट करना होगा ऑनलाइन पेमेंट दो तरीके से कर सकते हैं एक ऑनलाइन कार्ड या नेट बैंकिंग तथा दूसरा ई चालान बैंक में जाकर
  • पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद आपको भू लगान पर क्लिक करके लगान रसीद को डाउनलोड कर लेना है, प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं

नेट पर रसीद कैसे चढ़ाए ऑनलाइन घर बैठे – पूरी जानकारी हिंदी में

अगर आपका भी जमीन नेट पर नहीं स कर रहा है तो इस पोस्ट में आपको अपनी जमीन रसीद को ऑनलाइन नेट पर कैसे चढ़ाएं इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी | इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी अब घर बैठे हैं इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं वह भी अपने मोबाइल फोन से ! है ना अच्छी बात

  • अपने जमीन को नेट पर चढ़ान के लिए सबसे पहले आपको Parimarjan Portal पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा | Parimarjan Portal पर जाने के यहां दबाए – Go Parimarjan Portal

बिहार जमीन का रसीद ऑनलाइन निकालें

जमीन का रसीद निकालने के लिए भू लगान पोर्टल पर जाकर अपना खाता खेसरा डाल कर सर्च करें उसके बाद यदि आपने ऑनलाइन Lagan Rasid Kate Honge तो

आपके सामने View लगान रसीद का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करके आप जमीन का रसीद ऑनलाइन निकाल सकते हैं

Facts About: Bihar Jameen Ka Lagaan Online Jama Karen Ya Ka Nikale

जमीन का लगान कौन भुगतान कर सकता है ऑनलाइन

ऐसे सभी लोग जमीन का लगा ऑनलाइन भुगतान कर सकता है जिसका की डिजिटल जमाबंदी पंजी में नाम दर्ज हो

इसकी शुरुआत कब की गई

यह सुविधा 1 अप्रैल 2020 से शुरू की गई है

लगान भुगतान और जमीन का रसीद काटने के लिए कौन सा पोर्टल जारी किया गया है

इसका नाम “भू लगान पोर्टल” है

ऑनलाइन लगान, जमीन का रसीद काटते समय आ रही समस्या का समाधान कहां से लें

ऑनलाइन लगान रसीद या बकाया लगान के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप राजस्व और भूमि सुधार विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1800-345-6215 पर कॉल कर सकते हैं।

निष्कर्ष : बिहार जमीन का लगान ऑनलाइन जमा करने के बारे में तथा निकालने में

आज के इस पोस्ट में मैंने आप लोगों को बिहार में जमीन का लगान रसीद ऑनलाइन जमा करने तथा ऑनलाइन लगान रसीद निकालने के बारे में पूरी जानकारी हिंदी मैं दी है |

अगर आप लोग को यह पोस्ट पसंद आता है तो अपनी राय कमेंट में जरूर दें | हमें फेसबुक, टि्वटर पर फॉलो करें साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

प्रश्न और उत्तर: बिहार जमीन का लगान ऑनलाइन कैसे जमा करें

Who can pay the rent of land online

All such people can make online payment of the land, whose name is recorded in the Digital Jamabandi Register.

When was the Bhugan portal launched

This facility has been started from 1 April 2020

Which portal has been released for deducting revenue payment and land receipts

Its name is “Bhu Lagan Portal

Where to get solution for the problem faced while deducting the receipt of land online

You can call helpline number 1800-345-6215 of Department of Revenue and Land Reforms to get more information about online revenue receipt or outstanding rent.

7 thoughts on “[Land Rent] जमीन का लगान कैसे जमा करें ऑनलाइन और लगान बकाया देखें”

  1. i think this is an informative post and it is very useful knowledgeable. therefore, i would like to thank you for the efforts you have made in writing this great article. check here sspensions all the latest and upcoming updates

    Reply

Leave a Comment