बिहार के सभी किसानों के लिए सरकार ने किसानों के लिए ऑनलाइन किसान रजिस्ट्रेशन पोर्टल डीबीटी एग्रीकल्चर की शुरुआत की |इससे सभी किसानों को ऑनलाइन करने में बहुत ही आसानी भी होती हैं |इस योजना को शुरुआत करने का नजरिया किसानों को सभी कृषि संबंधित योजनाओं एवं डीजल अनुदान जैसी सेवा को घर बैठें पहुंचना है |सबसे बड़ी बात ये कि किसान की पूरी जानकारी इसी पोर्टल में दे दिया गया है | किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपलोगों को डीबीटी एग्रीकल्चर सर्च करना होगा|
कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते है किसान पंजीकरण करने में :-
बिहार के किसान पंजीकरण करने में आपलोगो को कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करने है लेकिन आप्लोगो को डॉक्यूमेंट से देखकर ही सारी जानकारी भरनी है |
यदि आप कोई भी डिटेल्स गलत भरते हैं तो आप लोगो का पंजीकरण रद्द किया जा सकता है
- आधार कार्ड का पूरा डिटेल्स भरना होगा |
- आधार कार्ड के अनुसार आपको अपना नाम जन्मतिथि भरना है |
- बैंक अकाउंट का पासबुक
- ( नोट -जिसमें अकाउंट नंबर या आईएफएससी कोड लिखा हुआ ही चाहे वो कोई पेमैंट बैंक ही क्यों ना हो )
- सभी विवरण को ध्यान से देख कर ही फॉर्म अप्लाई करें |
कैसे कर सकते है किसान पंजीकरण ऑनलाइन बिहार
आपलोगो को किसान पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना होगा
- सबसे पहले आप लोगों को डीबीटी एग्रीकल्चर के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जानी है – DBT AGRICULTURE
- यहां आने के बाद आप लोगों को होमपेज में ही दिख जाएगा Register Farmer
- फॉर्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका आधार नंबर एवं नाम (आधार के अनुसार) भरना होगा | भरने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिख रहा होगा ओटीपी,फिंगर , आईरिस |
- यदि आप मोबाइल से कर रहे है तो आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर दिया हुआ होना चाहिए |
- यदि दिया हुआ हो तो ओटीपी सेलेक्ट करके नेक्स्ट प्रोसेस के लिए आगे बढ़ें |
- आगे बढ़ने के बाद आप लोगो से ओटीपी मांगा जाएगा ओटीपी फिल कर दे और आगे का प्रोसेस शुरू करें |
- यदि ओटीपी वेरिफाई हो गया तो आपके सामने फॉर्म खुल के आजाएगा | फॉर्म को भर दे |
- फॉर्म भरने के बाद आपलेागो को समित कर देना है | समित करते ही आप लोगों को किसान पंजीकरण का छाया प्रति प्राप्त हो जाएगा |
किसान पंजीकरण करने के फायदे क्या है :-
✓किसान पंजीकरण करने के बाद आप लोग सभी सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं |
✓ बिना पंजीकरण करे आप किसी भी योजना का लाभ नहीं के सकते है |
✓आप लोग पंजीकरण जरूर कर लें ताकि आप सभी सरकारी योजना का लाभ ले सकें
✓बहुत सारे लोग इस योजना के तहत बहुत सारी पैसा के चुके हैं |
Important Links For Kisan registration bihar
IMPORTANT LINK HELPPROCESS.COM |
DBT AGRICULTUREBIHAR(KISAN REGISTRATION) | CLICK HERE |
KISAN REGISTRATION | CLICK HERE |
SUBSCRIBE TO OUR YOUTUBE CHANNEL | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |