किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करें | Kisan Registration Online Bihar In 2022

बिहार के सभी किसानों के लिए सरकार ने किसानों के लिए ऑनलाइन किसान रजिस्ट्रेशन पोर्टल डीबीटी एग्रीकल्चर की शुरुआत की |इससे सभी किसानों को ऑनलाइन करने में बहुत ही आसानी भी होती हैं |इस योजना को शुरुआत करने का नजरिया किसानों को सभी कृषि संबंधित योजनाओं एवं डीजल अनुदान जैसी सेवा को घर बैठें पहुंचना है |सबसे बड़ी बात ये कि किसान की पूरी जानकारी इसी पोर्टल में दे दिया गया है | किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपलोगों को डीबीटी एग्रीकल्चर सर्च करना होगा|

कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते है किसान पंजीकरण करने में :-

बिहार के किसान पंजीकरण करने में आपलोगो को कोई भी डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करने है लेकिन आप्लोगो को डॉक्यूमेंट से देखकर ही सारी जानकारी भरनी है |

यदि आप कोई भी डिटेल्स गलत भरते हैं तो आप लोगो का पंजीकरण रद्द किया जा सकता है

  • आधार कार्ड का पूरा डिटेल्स भरना होगा |
  • आधार कार्ड के अनुसार आपको अपना नाम जन्मतिथि भरना है |
  • बैंक अकाउंट का पासबुक
  • ( नोट -जिसमें अकाउंट नंबर या आईएफएससी कोड लिखा हुआ ही चाहे वो कोई पेमैंट बैंक ही क्यों ना हो )
  • सभी विवरण को ध्यान से देख कर ही फॉर्म अप्लाई करें |

कैसे कर सकते है किसान पंजीकरण ऑनलाइन बिहार

आपलोगो को किसान पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना होगा

  1. सबसे पहले आप लोगों को डीबीटी एग्रीकल्चर के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जानी है – DBT AGRICULTURE
  2. यहां आने के बाद आप लोगों को होमपेज में ही दिख जाएगा Register Farmer
  3. फॉर्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका आधार नंबर एवं नाम (आधार के अनुसार) भरना होगा | भरने के बाद आपको तीन ऑप्शन दिख रहा होगा ओटीपी,फिंगर , आईरिस |
  4. यदि आप मोबाइल से कर रहे है तो आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर दिया हुआ होना चाहिए |
  5. यदि दिया हुआ हो तो ओटीपी सेलेक्ट करके नेक्स्ट प्रोसेस के लिए आगे बढ़ें |
  6. आगे बढ़ने के बाद आप लोगो से ओटीपी मांगा जाएगा ओटीपी फिल कर दे और आगे का प्रोसेस शुरू करें |
  7. यदि ओटीपी वेरिफाई हो गया तो आपके सामने फॉर्म खुल के आजाएगा | फॉर्म को भर दे |
  8. फॉर्म भरने के बाद आपलेागो को समित कर देना है | समित करते ही आप लोगों को किसान पंजीकरण का छाया प्रति प्राप्त हो जाएगा |

किसान पंजीकरण करने के फायदे क्या है :-

✓किसान पंजीकरण करने के बाद आप लोग सभी सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं |

✓ बिना पंजीकरण करे आप किसी भी योजना का लाभ नहीं के सकते है |

✓आप लोग पंजीकरण जरूर कर लें ताकि आप सभी सरकारी योजना का लाभ ले सकें

✓बहुत सारे लोग इस योजना के तहत बहुत सारी पैसा के चुके हैं |

IMPORTANT LINK
HELPPROCESS.COM
DBT AGRICULTUREBIHAR(KISAN REGISTRATION)CLICK HERE
KISAN REGISTRATION CLICK HERE
SUBSCRIBE TO OUR YOUTUBE CHANNELCLICK HERE
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE

Leave a Comment