डीबीटी एग्रीकल्चर – आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की आप कैसे कृषि इनपुट अनुदान में अस्वीकार हुई फॉर्म को फिर से ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं पुनर्विचार के लिए | आप सभी लोगों को बता दे की इसके लिए 10 मई से ऑनलाइन आवेदन लिया गया था जिसका कि सत्यापन इसी महीने में किया किया गया है जिसमें की बहुत सारी किसानों का आवेदन रिजेक्ट हो गया है | इसके लिए किसानों को अब फिर से ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा पुनर्विचार के लिए |
यदि आपका आवेदन AC स्तर से रद्द किया गया है तो आपको एडीएम के पास जाकर अपने पुनर्विचार आवेदन को सत्यापन करवाना पड़ेगा | तब जाकर आपका आवेदन आगे कि प्रक्रिया के लिए अग्रसित किया जाएगा | अधिकतर देखा जाता है कि जितना भी आवेदन अस्वीकार किया जाता है वो Ac लेवल पर होता है |
जिनका भी आवेदन स्वीकार किया गया है अधिकतर के खाते में ₹1000 ही भेजा गया है | लेकिन बहुत सारे ऐसे भी लोग है जिनके बैंक खाते में ₹1000 से ज्यादा भी आए हैं |
Documents Required For Reconsider Krishi Input Anudan February,March/April
आपको ये सारी जानकारी / दस्तावेज जमा करना पड़ेगा एडीएम ऑफिस में और निम्न दस्तावेज के साथ –
- आपको कृषि इनपुट अनुदान की रसीद की Application Number को कॉपी कर के रख लेना है |
- जमीन की रसीद की छायाप्रति
- किसान पंजीकरण की छायाप्रति
इन सभी कागजातों को एडीएम ऑफिस में जाकर सत्यापन करवाना होगा | तब जाकर आपका फसल छती का पैसा आपके बैंक खाते में आएगा |
Krishi Input Anudan Reconsider Online
अब आपको बताते है कि आप लोग कैसे कृषि इनपुट अनुदान पुनर्विचार के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | इसके लिए आपको नीचे दिए सभी स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा | चलिए जानते हैं कि कैसे आप लोग इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | नीचे दिए गए कुछ स्टेप को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना चाहिए |
- सबसे पहले आप को डीबीटी एग्रीकल्चर dbtagriculture.bihar.gov.in आना होगा
- कृषि इनपुट अनुदान पुनर्विचार करने के लिए ऑनलाइन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको आवेदन संख्या डालकर सर्च कर लेना है
- अब आपको सभी जानकारी भरकर फॉर्म कों जमा कर देना है
- अब आपको किसान पंजीकरण से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे की भरकर आगे की प्रोसेस के बढ़ना है
- जैसे कि सबमिट के बटन को दबाएं उसके साथ ही आपको पुनर्विचार याचिका संख्या मिल जाएगा
- अब आपको आवेदन का प्रिंट आउट करवा लेना है
- प्रिंट आउट लेने के बाद इसे सुरक्षित रख लें
ऑनलाइन करने के बाद क्या करें
ऑनलाइन करने के बाद आप लोगों को ये सारी काग़ज़ात को ऑफिस में जमा करना पड़ेगा | यदि आपका आवेदन AC स्तर से rejected किया गया है तो आपको ADM OFFICE में जाके अपना आवेदन जमा कर देना है | जमा करने के बाद आपका आवेदन कुछ दिनों में पेमेंट के लिए अग्रसारित कर दिया जाएगा |
यदि आपका आवेदन ADM LEVEL से रिजेक्ट हो गया है तो आपको DISTRICT AGRICULTURE OFFICE में जाकर सभी दस्तावेज को जमा करना पड़ेगा |
इस तरह से आप लोग कृषि इनपुट अनुदान पुनर्विचार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | यदि आप लोगों को आवेदन करने में कोई भी समस्या हो तो नीचे कमेंट करे साथ ही अगर आपको को ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आए तो अपने मित्रों से साथ साझा जरूर करें
FAQS-Krishi Input Anudan Reconsider 2022 से जुड़ा प्रश्न और उसके उत्तर
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 10 मई से लिया गया था
इसका ऑनलाइन करने के लिए डीबीटी एग्रीकल्चर की ऑफिशियल साइट से करना है
कृषि इनपुट अनुदान के लिए वो सभी आवेदन कर सकते हैं जो कि बिहार के किसान है
इसके लिए कम से कम ₹1000 दिया जाएगा
अधिकतर 2 हेक्टेयर तक
इसका आवेदन शुरू हो चुका है आप लोग जल्दी से जाकर कर ले
2 thoughts on “Krishi Input Anudan kharif 2022 || Krishi Input Anudan Reconsider 2022 || Input Anudan Reconsider”