कृषि इनपुट अनुदान योजना (2021-22) Status कैसे चेक करें ऑनलाइन

कृषि इनपुट अनुदान योजना (2021-22) Status : अगर आप कृषि इनपुट अनुदान 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन किए है और आप अपने आवेदन का ऑनलाइन स्टेटस रिपोर्ट देखना चाहते है | इस कृषि इनपुट अनुदान योजना (2021-22) में आपको पूरी जानकारी दी जायेगी |

इसका ऑनलाइन आवेदन 27 अगस्त से 12 सितंबर तक लिया गया था | इसमें कुल 16 जिलों के 1369 पंचायतों को शामिल किया गया था | इसके लिए अधिकतम 13500 रुपए दिए जायेंगे और कम से कम 1000 रुपए दिए जायेंगे

कृषि इनपुट अनुदान योजना (2021-22) Bihar

अनुदान का नामकृषि इनपुट अनुदान योजना (2021-22)
विभाग का नामकृषि विभाग , पटना (बिहार सरकार)
योजना श्रेणीबिहार सरकारी योजना 2021
कुल जिले16
कुल प्रखंडउपलब्ध नहीं है
कुल पंचायत1369
अधिकतम देय राशि13500 रूपये
न्यूनतम देय राशि1000 रूपये
आवेदन शुरू होने की तिथि27 अगस्त 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि12 सितंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन लिंकयहां दबाए
Official WebsiteClick Here
HelpProsess HomeClick Here

कृषि इनपुट अनुदान योजना (2021-22) Status Check Online

Dbt Agriculture के कृषि इनपुट अनुदान योजना (2021-22) Status का ऑनलाइन आवेदन किए हैं तो अब आप लोग अपना आवेदन की स्थिति वह चेक कर सकते हैं अपना आवेदन किसी चेक करने के लिए नीचे दिए गए Step को फॉलो कर सकते हैं तथा अपना पंजीकरण संख्या डालकर स्टेटस चेक करने की इच्छा की जा सकती है |

  • Krishi input anudan 2021 का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको डीबीटी एग्रीकल्चर के ऑफिशल वेबसाइट पर आना होगा
  • यह आने के बाद आपको आवेदन की स्थिति वाले टैब में जाकर कृषि इनपुट अनुदान 2021 वाले लिंक पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने एक पेज नया खुलेगा जहां आपको किसान आवेदन संख्या डालना है जो कि आवेदन करते टाइम मिला होगा | भरने के बाद साइज पर क्लिक करें
  • अब आपको उसका स्टेटस आपके सामने डिस्प्ले हो जाएगा

कृषि इनपुट अनुदान योजना (2021-22) Kab Milega

dbt agriculture के माध्यम से कृषि इनपुट अनुदान 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था जिसका सत्यापन के लिए फिजिकल वेरिफिकेशन को अनिवार्य नहीं रखा अर्थात अब कृषि इनपुट अनुदान के लिए भौतिक सत्यापन करना अनिवार्य नहीं होगा |

आवेदन करने के लास्ट डेट के 1 महीने के बाद आपका पैसा अब के बैंक अकाउंट में जो आधार लिंक हुआ उसमें आ जाएगा | यदि आप आधार लिंक नहीं है तो आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में नहीं आएगा |

krishi input anudan 2021-22 ka nahi hoga plot verification

सरकार के दिशा निर्देश अनुसार अब कृषि इनपुट अनुदान के लिए प्लॉट का वेरिफिकेशन अर्थात प्लॉट पर आवेदक का लाइव फोटो नहीं लिया जाएगा किसान सलाहकार के द्वारा self यह वेरिफिकेशन कर लिया जाएगा उसके बाद में उसका पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा |

अगर आपने भी Krishi input anudan के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था तो आपको सबसे पहले ही है या पुष्टि कर लेना चाहिए आपका बैंक अकाउंट एनपीसीआई से लिंक है या नहीं इसको चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप अपने बैंक अकाउंट में लिंक हुए एमपीसीआई बैंक अकाउंट को चेक कर सकते हो

  • सबसे पहले आपको UIDAI के official website पर आ जाना है
  • वहां जाने के बाद आधार सर्विस पर क्लिक करें
  • अब आपको चेक एनपीसीआई लिंक बैंक अकाउंट स्टेटस पर क्लिक करना / डायरेक्ट जाने के लिए यहां क्लिक करें
  • अब आपका अपना आधार नंबर इंटर करना है और कैप्चा कोड को फेल कर देना है
  • Send OTP per click करके अपने मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को भरकर submit पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एनपीसीआई लिंक बैंक अकाउंट शो हो जाएगा इसमें जो भी बैंक अकाउंट लिंक आपका जुड़ा हुआ होगा उसी में आपका कृषि इनपुट अनुदान का पैसा आएगा
Online ApplyLink1
Status CheckClick Here
Helpprosess HomeHome

Frequently Asked Questions

What is the official website for Krishi Input Anudan Yojana 2021-22?

The official website for Bihar Krishi Input Anudan Yojana 2021-22 is DBT Agriculture

Krishi input anudan Yojana ka status check karne ke liye link kya hai ?

Bihar Krishi input anudan Yojana 2021-22 ka link is given in the section of important Link

When will the money of Krishi Input Anudan Yojana

The money for Krishi Input Anudan Yojana 2021-22 will come within about 1 month after the application is verified.