(Registration) कृषि इनपुट अनुदान योजना 2022 : ऑनलाइन आवेदन,आवेदन स्थिति

कृषि इनपुट अनुदान योजना 2022 को बिहार सरकार द्वारा यहां के किसानों को आंधी, ओलावृष्टि और बाढ़ से हुई क्षतिपूर्ति को पूरा करने के लिए krishi input anudan yojana 2022 लाया गया है | इसके अंतर्गत बिहार के ऐसे किसान जिसका की ऊपर दिए गए कारणों से फसलों की बर्बादी हुई है तो उनकी भरपाई के लिए अधिकतम प्रति हेक्टेयर 13500 रुपये की सहायता प्रदान की जाती है |

इसके अंतर्गत न्यूनतम एक हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है | जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन देकर घर बैठे सहायता राशि का लाभ ले सकते हैं |

Krishi Input Anudan Yojana 2022 के बारे में –

योजना का नामKrishi Input Anudan Yojana 2022
CategoryBihar Sarkari Yojana 2022 List
Yojana ByBihar Government
किस विभाग द्वारा संचालितप्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार
अधिकतम लाभ18000 रुपए
न्यनतम लाभ1000 रुपए
Official Websitedbtagriculture.bihar.gov.in

कृषि इनपुट अनुदान योजना 2022

डीबीटी एग्रीकल्चर कृषि इनपुट अनुदान योजना 2022 का लाभ बिहार ऐसे किसान जिसका की आंधी,बाढ़ और ओलावृष्टि के कारण हुई फसल छतिपर्ति को पूरा करने के लिए दिया जाने वाला अनुदान है जो की सिंचित भूमि के लिए प्रति हेक्टेयर 13500 रुपए तथा असिंचित भूमि के लिए प्रति हेक्टेयर 6800 रुपए की सहायता राशि दिया जाएगाा |

इसका लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको डीबीटी एग्रीकल्चर के ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा आने के बाद आपको कृषि इनपुट अनुदान योजना वाले लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर देना है ऑनलाइन आवेदन करने के बाद लास्ट डेट के एक महीने बाद आपका आवेदन का सत्यापन किया जाएगा तथा सफल सत्यापन के बाद आपके अकाउंट में सब्सिडी दी जाएगी

कृषि इनपुट अनुदान बिहार 2022 के लाभ :-

यदि आप भी बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्न लिखित लाभ होने वाले हैं –

  • बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2022 के लिए सिंचित क्षेत्र का न्यूनतम लाभ 1000 तथा अधिकतम 13500 रुपया प्रति हेक्टेयर की दर से दिया जाएगा |
  • बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2022 के लिए असिंचित क्षेत्र का न्यूनतम लाभ 1000 रूपए तथा अधिकतम 6800 रुकिए प्रति हेक्टेयर की दर से दी जाती है
  • इसका लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको यह कंफर्म होना पड़ेगा कि आपका ब्लॉक तथा पंचायत सूखाग्रस्त एवं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में आता है कि नहीं
  • कृषि योजना बिहार 2022 का लाभ लेने के लिए आपके बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो ना अति आवश्यक है
  • यदि आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो अतिशीघ्र अपने नजदीकी शाखा से संपर्क करें | आधार लिंक जरूर करवाएं

document required for Bihar Krishi input anudan 2022

if you want to do to online apply for Krishi input anudan Bihar 2022 then and you you must know that what document it will be required for these online process. Today I am telling about what document required for Krishi input anudan Bihar 2022.

  • Bihar Kisan registration number
  • Registered mobile number
  • LPC or lagan rasid (current year)
  • Self declaration form (For Gair khairiyat Kisan)

कृषि इनपुट अनुदान योजना 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

10 10 minutes.

बिहार कृषि इनपुट अनुदान 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है – बिहार में बाढ़ तथा ओलावृष्टि के कारण हुए फसलछती की क्षतिपूर्ति के लिए बिहार सरकार के द्वारा कृषि इनपुट अनुदान 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया

  1. At first visit on dbt agriculture official website

    डीबीटी एग्रीकल्चर की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के लिए इंपॉर्टेंट लिंग सेक्शन में जाके डीबीटी एग्रीकल्चर ऑफिशल वेबसाइट वाली लिंक पर क्लिक करके आ सकते हैं या फिर गूगल में टाइप करें डीबीटी एग्रीकल्चर

  2. After visit you need to click on krishi Input anudan kharif 2022

    जैसे ही आप डीबीटी एग्रीकल्चर के ऑफिशियल वेबसाइट पर आएंगे वहां पर आपको होम पेज में ही कृषि इनपुट अनुदान बिहार 2021 ऑनलाइन आवेदन करें लिंक दिखेगा उस लिंक पर क्लिक करके

  3. fill farmer registration number

    यहां आपको किसान रजिस्ट्रेशन नंबर भरने के बाद सर्च करना है करने के बाद अपना पूरा डिटेल्स भरे

ऑनलाइन करने के बाद Krishi input anudan Bihar 2022 का क्या करें

अगर आपने भी कृषि अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और आप भी यह जानना चाहते हैं कि कृषि प्रबंधन के लिए ऑनलाइन आकर करने के बाद आपको आवेदन को क्या करना है तो जी आप उसके बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी |

अगर आप इसके लिए आवेदन किए हैं तो आपको अब कहीं भी फॉर्म को जमा करने की या सत्यापन करवाने की कोई भी आवश्यकता नहीं है | लेकिन पहले ऐसा नहीं था पहले आप लोगों को प्लॉट वेरिफिकेशन के लिए कृषि सलाहकार द्वारा जमीन का वेरिफिकेशन किया जाता था उसके बाद आपके अकाउंट में पैसा भेजा जाता है

प्रश्न तथा उसके उत्तर

कृषि इनपुट अनुदान बिहार 2022
के लिए ऑफिशियल वेबसाइट कौन सा है

डीबीटी एग्रीकल्चर जो कि बिहार के कृषि विभाग द्वारा संचालित किया जाता है

इसके लिए अधिकतम कितना सहायता राशि दिया जाता है

18000 रुपए सिंचित तथा असिंचित के लिए 6800 रूपये मात्र

कृषि इनपुट अनुदान बिहार 2022 का लास्ट डेट क्या है

20 November 2021