Land Possession Certificate(LPC) Bihar Online Apply ,एलपीसी बिहार ऑनलाइन अप्लाई करें – Very Useful

Land Possession Certificate Bihar(LPC) Online Apply ऑनलाइन अप्लाई करे : बिहार सरकार ने दाखिल खारिज के तरह ही अक्टूबर 2019 में एलपीसी ऑनलाइन आवेदन शुरू किया था लेकिन कुछ तकनीकी त्रुटि की वजह से इसे बंद कर दिया गया था लेकिन बिहार सरकार ने फिर से इसे शुरू कर दिया है | Land Possession Certificate Bihar(LPC) Online Apply

अब आप लोग घर बैठें ही एलपीसी बनवा सकते हैं | इसके लिए आपको ब्लॉक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी | आज की पोस्ट में हम इसी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे |

आवेदन का नाम एलपीसी ऑनलाइन आवेदन (LPC Online Aavedan)
आवेदन की स्थिति चालू है
आवेदन कहां से करना है बिहार भूमि पोर्टल से
इसके लिए कौन आवेदन कर सकता है वो सभी लोग जिसका लगान भुगतान
वर्तमान वर्ष तक जमा किया हुआ हो
आवेदन शुल्क कोई भी शुल्क नहीं लगेगा
आवेदन शुरू करने की तिथि28 August 2020

Land Possession Certificate (LPC) क्या होता है

ये किसी भी राज्य सरकार द्वारा किसी भी ज़मीन के मालिक होने का सबूत के तौर पर जारी करता है| किसी भी प्रॉपर्टी का मलिकायाना कौन है ये एलपीसी से ही पता चलेगा कि कौन किसका प्रॉपर्टी है | इसका उपयोग बहुत सारी जगहों पर किया जाता है | बैंक में लोन लेने के लिए भी एलपीसी का प्रयोग किया जाता है | भू अर्जन मामले में अपना दावा पेश करने में भी इसका उपयोग किया जाता है | अचल सम्पत्ति दर्शाने एंव किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने में भी बहुत ही उपयोगी होता है | कृषि योजना का लाभ लेने के लिए भी एलपीसी के बगैर आप लाभ नहीं ले सकते हैं |

एलपीसी का फूल फॉर्म क्या होता है ? What Is The Full Form Of “LPC”

LPC का Full Form “LAND POSSESSION CERTIFICATE होता है | जिसे हिंदी में “भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र” कहते हैं |

LPC के लिए अप्लाई कौन कर सकता है ? Who Can Apply For LPC Bihar

इसके लिए अप्लाई वहीं कर सकते हैं जिसके नाम से दाखिल खारिज किया हुआ है | यदि आपके नाम से जमीन का दाखिल खारिज नहीं है तो आप इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं | यदि आप लोग एलपीसी बनवाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले जमीन का दाखिल खारिज अपने नाम से करवाना पड़ेगा तब ही आप अप्लाई कर सकते हैं |

LPC कैसे बनाएं ऑनलाइन – जाने LPC बनाने की पूरी प्रक्रिया

LPC के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत तो से October 2019 से हो गया था लेकिन कुछ तकनीकी त्रुटि की वजह से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तकनीकी टीम ने इसे बंद कर दिया था |

अब पुनः इसे 28 August 2020 को शुरू कर दिया गया है | अब आपलोग Dakhil Kharij और Bhu Lagan के तरह ही ऑनलाइन ही LPC भी बनवा सकते हैं |

Elibility For Online LPC Bihar

अगर आपलोग ऑनलाइन एलपीसी बनवाना चाहते हैं तो आप लोगों कुछ शर्तें का पालन करना पड़ेगा जो कि निम्न है

  • आप लोगों को आपका जितना भी पहले का भू-लगान बकाया है वो पहले जमा करना होगा |
  • जमा भी ऑनलाइन ही करना है नहीं तो आप लोगों का ऑनलाइन LPC आवेदन नहीं होगा |

नोट :- अगर आप लोगों ने ब्लॉक में जाकर (कर्मचारी के द्वारा) रसीद कटवाए है तो आपको ब्लॉक में सीईओ के Dakhil Kharij Counter पर जाकर काटे गए रसीद को Bhu Lagan के पोर्टल पर अपडेट करना होगा |

अगर भू लगान ब्लॉक से जमा किए है तो ये स्टेप को फॉलो करें

अगर आप लोग अपना लगान ब्लॉक में ही जमा किए थे तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान में रखकर ये प्रोसेस करना होगा

  • यदि किसी का भी लगान ब्लॉक में जमा किए थे तो उनको ब्लॉक जाकर CO के Operator से मिलना होगा |
  • उसको बोलना होगा मेरा लगान डिजिटल जमाबंदी पंजी पर अपडेट कर दीजिए |
  • जब वो आपका लगान डिजिटल जमाबंदी पंजी में कर देंगे तो आप lpc ऑनलाइन घर बैठें ही बनवा सकते हैं |

कैसे करना है Land Possession Certificate के लिए Online Apply ?

LPC बनवाने के लिए आप लोगों को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर ही आवेदन करना होगा | इसके लिए दाखिल खारिज के लिए बनाए गए आईडी पासवर्ड का उपयोग करें | चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप कैसे हम LPC बनवा सकते हैं |

  • सबसे पहले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/ आना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपलोगों को अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है | अगर आपके पास आईडी पासवर्ड नहीं है तो नया आईडी पासवर्ड बना ले
  • नया आईडी पासवर्ड बनाने के लिए आपको रजिस्टर् पर क्लिक करके सारी जानकारी भरके आईडी पासवर्ड बना लेनी है | बना लेने के बाद लोग इन कर लें |
  • लॉगिन करने के बाद आपको अपना DISTRICT AND BLOCK सेलेक्ट करना है | सेलेक्ट करने के बाद Apply For New Lpc पर क्लिक करना है |
  • अब आपको अपना हल्का सेलेक्ट करना है | हल्का सेलेक्ट करने के बाद आपको मौजा चुनना है
  • खाता,खेसरा,रेयत के नाम से सर्च करे आपको सपना जमीन सेलेक्ट करना है |
  • यदि आपने लगान पे कर दिया होगा तो आपको lpc के लिए फॉर्म भरने के लिए बोला जाएगा | फॉर्म की भर देने के बाद आपका lpc डाउनलोड हो जाएगा |

Application Status Of LPC Online Apply

  1. एलपीसी ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए बिहार भूमि के ऑफिशियल साइट पर आ जाना है
  2. यहां आने के बाद आप लोगों को एलपीसी स्टेटस कल लिंक दिखता है वहां क्लिक करें
  3. अब आप लोगों को अपना जिला सिलेक्ट करके ,अपना ब्लॉक भी सेलेक्ट करें
  4. जिस वर्ष में भी आप लोगों ने आवेदन किया था उस वित्तीय वर्ष को सिलेक्ट करके नीचे दिए गए ऑप्शन के द्वारा फाइंड करें
  5. अब आप लोगों को नीचे बहुत सारे आवेदन देखेंगे आपका जो भी हो उस पर क्लिक करके उसका स्टेटस देख सकते हैं

आप नीचे दिए गए पोस्ट को जरूर पढ़ें

अगर आपको को ऑनलाइन करने में कोई परेशानी हो तो आप इस वीडियो को जरूर देखें

?️Daily Use Sites ?️New Sites Update

? Related Articles

?Some Useful Important Links

(हमेशा अपडेट रहने के लिए helpprosess.com सर्च करे)

Apply Online

Click Here

LPC [ घोषणा पत्र ]

Click Here

Official Website

Click Here

6 thoughts on “Land Possession Certificate(LPC) Bihar Online Apply ,एलपीसी बिहार ऑनलाइन अप्लाई करें – Very Useful”

  1. आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। जानकारी साझा करने की लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद । sarthi parivahan की सभी जानकारी यहां देखें

    Reply

Leave a Comment