Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar | SSPMIS Portal Bihar | मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार | Bihar Pension Yojna | Vridha Pension Yojna Bihar
Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar – आज की इस पोस्ट में हम लोग मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी प्राप्त करेंगे | इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ने के बाद आप लोगों को ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी |
सरकार समय-समय पर बहुत सारी समाज कल्याणकारी योजनाएं शुरू करती है | इसी बीच एक योजना की शुरुआत की गई जिसका नाम मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना रखा गया | यह योजना बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली समाज कल्याण विभाग ,बिहार के अंतर्गत आती है |जो बिहार में सभी प्रकार की पेंशन योजना जैसे कि – विधवा पेंशन , विकलांग पेंशन और वृद्धजन पेंशन उपलब्ध करवाती है | मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना सभी ऐसे लोगों को दी जाती है जिसका उम्र 60 वर्ष से ऊपर का हो |
ऐसे वृद्धजन को प्रत्येक महीना पेंशन राशि उनके खाते में दिया जाता है | जिससे कि वह किसी और पर आर्थिक रूप से निर्भर न रहे | इस पेंशन योजना वृद्धजन खुद अपना जीवन यापन कर सकते हैं | इस आर्टिकल में आपको SSPMIS का पेमेंट स्टेटस (SSPMIS PAYMENT STATUS ) चेक करने के लिए भी बताएंगे तो आप लोग इसे अंत तक जरूर देखें |
ये भी पढ़ें – https://helpprosess.com/corona-tatkal-sahayta-yojna-bihar/
विषय-सूची
Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana के महत्वपूर्ण बिंदु
- उद्देश्य (Objective)- इस योजना का उद्देश्य वृद्धजन को मजबूत बनाने के लिए है | जब वह आखरी समय गुजार रहा हूं तो उसे आर्थिक तंगी का शिकार नहीं होना पड़े |
- पेंशन राशि (Pension Amount ) – इस योजना के लाभार्थी को प्रत्येक महीने ₹400 दिये जाते हैं | यदि किसी व्यक्ति का उम्र 80 वर्ष से अधिक हो गया हो तो उसे ₹500 दिए जाएंगे |
- पेंशन लाभ ( Pension Benefits ) – इसके तहत लाभार्थी को तब तक पेंशन राशि मिलती रहेगी | जब तक की उसका मृत्यु ना हो जाए |
- लाभार्थी की आयु ( Age of Applicants ) – इसका लाभ लेने के लिए वृद्धजन को 60 वर्ष की आयु को पूरा करना होगा | तभी वह उस योजना का लाभ ले सकते हैं |
- शुरू करने की तिथि ( Date of Start ) – इस योजना को दिसंबर 2018 में ही शुरू किया गया था लेकिन इस योजना का पैसा आना जनवरी 2019 से शुरू हुआ था |
बिहार वृद्धजन पेंशन योजना हेतु पात्रता
- वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ सिर्फ बिहार के निवासी ही ले सकते हैं
- इस पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का उम्र 60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक होना चाहिए
- यदि कोई भी 60 वर्ष से पहले सरकारी कर्मचारी था तब वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है
- पहले इस योजना का लाभ सिर्फ बीपीएल कार्डधरकों को ही मिलता था लेकिन अब सभी वर्ग के लोग ले सकते हैं
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार के लिए जरूरी दस्तावेज
- Aadhar Document ( आधार दस्तावेज )- आधार कार्ड की पीडीएफ फाइल जो की 200 केबी से कम हो |
- Bank Passbook Document( बैंक पासबुक दस्तावेज)- बैंक पासबुक की पीडीएफ बनाई गई फाइल स्व-प्रमाणित के साथ जो की 200 केबी से कम हो |
- Aadhar Consent Document ( आधार सहमति दस्तावेज )- आधार सहमति फॉर्म को भरकर पीडीएफ फाइल में बनाकर अपलोड करना होगा | जिसका आकार 200केबी से कम होना चाहिए |
- Photo (फ़ोटो)- पासपोर्ट साइज फोटो जिसका आकार 30 से 50 केबी के बीच के बीच होना चाहिए |
- Voter ID Document ( मतदाता दस्तावेज ) – वोटर आईडी कार्ड का पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड करें | जिसका साइज अधिकतम 200kb होना अति आवश्यक है |
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन
अब आप लोगों के लिए खुशखबरी है कि आप वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है | इसके लिए कुछ स्टेप को को फॉलो करने होंगे जिसकी मदद से आप लोग ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन देने के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य है | आधार कार्ड नहीं रहने की स्थिति में आप आवेदन ऑफलाइन मोड में दे सकते हैं | चलिए जानते हैं कैसे हम लोग इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
- सबसे पहले आपको बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के ऑफिशियल साइट पर आ जाना होगा | जिस पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click Here
- यहां आने के बाद यहां आने के बाद अपना जिला, ब्लॉक ,आधार नंबर ,नाम (आधार के अनुसार) और जन्मतिथि भरकर Verify आधार पर क्लिक करना है | उसके बाद Proceed पर टैब करें |
- अब आपको यहां पर Applicant’s Personal Details ( आवेदक के व्यक्तिगत विवरण ) की जानकारी मांगी जाएगी | इसे भर दें
- ये भरने के बाद आपसे Applicant’s Residential Address Details ( आवेदक का आवासीय पता विवरण ) मांगा जाएगा जिसे भर दें
- जिसके बाद आपको Aadhar & EPIC Details ( आधार और मतदाता विवरण ) को भरना है तथा Applicant Bank Account Details ( आवेदक बैंक खाता विवरण ) इसमें आपको बैंक खाते की जानकारी भरनी है |
- अब आपको अपने दस्तावेज और फोटो को अपलोड करना है Applicant’s Uploaded Documents & Photo ( आवेदक के अपलोड किए गए दस्तावेज और फोटो ) के सेक्शन में ये जानकारी upload करें |
- ये सभी प्रोसेस कर लेने के बाद Terms and Conditions ( नियम और शर्तें ) को स्वीकार करके आवेदन को सबमिट कर देना है |
आवेदन को सबमिट करने के बाद आप लोगों को आवेदन का प्रिंट निकल जाएगा इसको निकाल के सुरक्षित रख ले | इस आवेदन संख्या से आप लोग अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं और अपने आवेदन की भुगतान की स्थिति को भी देख सकते हैं |