Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar | SSPMIS Portal Bihar

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar | SSPMIS Portal Bihar | मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार | Bihar Pension Yojna | Vridha Pension Yojna Bihar

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana Bihar – आज की इस पोस्ट में हम लोग मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी प्राप्त करेंगे | इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ने के बाद आप लोगों को ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी |

सरकार समय-समय पर बहुत सारी  समाज कल्याणकारी योजनाएं शुरू करती है | इसी बीच एक योजना की शुरुआत की गई जिसका नाम मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना रखा गया | यह योजना बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली समाज कल्याण विभाग ,बिहार के अंतर्गत आती है |जो बिहार में सभी प्रकार की पेंशन योजना जैसे कि – विधवा पेंशन , विकलांग पेंशन और वृद्धजन पेंशन उपलब्ध करवाती है | मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना सभी ऐसे लोगों को दी जाती है जिसका उम्र 60 वर्ष से ऊपर का हो |

ऐसे वृद्धजन को प्रत्येक महीना पेंशन राशि उनके खाते में दिया जाता है | जिससे कि वह किसी और पर आर्थिक रूप से निर्भर न रहे |  इस पेंशन योजना वृद्धजन खुद अपना जीवन यापन कर सकते हैं | इस आर्टिकल में आपको SSPMIS का पेमेंट स्टेटस (SSPMIS PAYMENT STATUS ) चेक करने के लिए भी बताएंगे तो आप लोग इसे अंत तक जरूर देखें |

ये भी पढ़ें – https://helpprosess.com/corona-tatkal-sahayta-yojna-bihar/

Mukhyamantri Vridhjan Pension Yojana के महत्वपूर्ण बिंदु

  • उद्देश्य (Objective)- इस योजना का उद्देश्य वृद्धजन को मजबूत बनाने के लिए है | जब वह आखरी समय गुजार रहा हूं तो उसे आर्थिक तंगी का शिकार नहीं होना पड़े |
  • पेंशन राशि (Pension Amount ) – इस योजना के लाभार्थी को प्रत्येक महीने ₹400 दिये जाते हैं | यदि किसी व्यक्ति का उम्र 80 वर्ष से अधिक हो गया हो तो उसे ₹500 दिए जाएंगे |
  • पेंशन लाभ ( Pension Benefits ) – इसके तहत लाभार्थी को तब तक पेंशन राशि मिलती रहेगी | जब तक की उसका मृत्यु ना हो जाए |
  • लाभार्थी की आयु ( Age of Applicants ) – इसका लाभ लेने के लिए वृद्धजन को 60 वर्ष की आयु को पूरा करना होगा | तभी वह उस योजना का लाभ ले सकते हैं |
  • शुरू करने की तिथि ( Date of Start ) – इस योजना को दिसंबर 2018 में ही शुरू किया गया था लेकिन इस योजना का पैसा आना जनवरी 2019 से शुरू हुआ था |

बिहार वृद्धजन पेंशन योजना हेतु पात्रता

  1. वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ सिर्फ बिहार के निवासी ही ले सकते हैं
  2. इस पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का उम्र 60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक होना चाहिए
  3. यदि कोई भी 60 वर्ष से पहले सरकारी कर्मचारी था तब वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है
  4. पहले इस योजना का लाभ सिर्फ बीपीएल कार्डधरकों को ही मिलता था लेकिन अब सभी वर्ग के लोग ले सकते हैं

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार के लिए जरूरी दस्तावेज

  • Aadhar Document ( आधार दस्तावेज )- आधार कार्ड की पीडीएफ फाइल जो की 200 केबी से कम हो |
  • Bank Passbook Document( बैंक पासबुक दस्तावेज)- बैंक पासबुक की पीडीएफ बनाई गई फाइल स्व-प्रमाणित के साथ जो की 200 केबी से कम हो |
  • Aadhar Consent Document ( आधार सहमति दस्तावेज )- आधार सहमति फॉर्म को भरकर पीडीएफ फाइल में बनाकर अपलोड करना होगा | जिसका आकार 200केबी से कम होना चाहिए |
  • Photo (फ़ोटो)- पासपोर्ट साइज फोटो जिसका आकार 30 से 50 केबी के बीच के बीच होना चाहिए |
  • Voter ID Document ( मतदाता दस्तावेज ) – वोटर आईडी कार्ड का पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड करें | जिसका साइज अधिकतम 200kb होना अति आवश्यक है |

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन

अब आप लोगों के लिए खुशखबरी है कि आप वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन घर बैठे आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है | इसके लिए कुछ स्टेप को को फॉलो करने होंगे जिसकी मदद से आप लोग ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं | ऑनलाइन आवेदन देने के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य है | आधार कार्ड नहीं रहने की स्थिति में आप आवेदन ऑफलाइन मोड में दे सकते हैं | चलिए जानते हैं कैसे हम लोग इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

  • सबसे पहले आपको बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के ऑफिशियल साइट पर आ जाना होगा | जिस पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें Click Here
  • यहां आने के बाद यहां आने के बाद अपना जिला, ब्लॉक ,आधार नंबर ,नाम (आधार के अनुसार) और जन्मतिथि भरकर Verify आधार पर क्लिक करना है | उसके बाद Proceed पर टैब करें |
  • अब आपको यहां पर Applicant’s Personal Details ( आवेदक के व्यक्तिगत विवरण ) की जानकारी मांगी जाएगी | इसे भर दें
  • ये भरने के बाद आपसे Applicant’s Residential Address Details ( आवेदक का आवासीय पता विवरण ) मांगा जाएगा जिसे भर दें
  • जिसके बाद आपको Aadhar & EPIC Details ( आधार और मतदाता विवरण ) को भरना है तथा Applicant Bank Account Details ( आवेदक बैंक खाता विवरण ) इसमें आपको बैंक खाते की जानकारी भरनी है |
  • अब आपको अपने दस्तावेज और फोटो को अपलोड करना है Applicant’s Uploaded Documents & Photo ( आवेदक के अपलोड किए गए दस्तावेज और फोटो ) के सेक्शन में ये जानकारी upload करें |
  • ये सभी प्रोसेस कर लेने के बाद Terms and Conditions ( नियम और शर्तें ) को स्वीकार करके आवेदन को सबमिट कर देना है |

आवेदन को सबमिट करने के बाद आप लोगों को आवेदन का प्रिंट निकल जाएगा इसको निकाल के सुरक्षित रख ले | इस आवेदन संख्या से आप लोग अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं और अपने आवेदन की भुगतान की स्थिति को भी देख सकते हैं |

Leave a Comment