आज की इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि किन-किन लोगों का पैसा रिफंड होने वाला है | Pm Kisan Yojana payment refund उन लोगों का होगा जोकि इनकम टैक्स भर रहे हैं |
उनके लिए एक लिस्ट भी जारी कर दिया गया है | जिस भी लोग का नाम इस लिस्ट में है उसको अपना पैसा वापस लौटाना अनिवार्य होगा |
पीएम किसान पेमेंट रिफंड 2020
इसके तहत उन लोगों का पैसा वापस होने वाला जो की इनकम टैक्स भर रहे हैं | ऑनलाइन करते वक्त भी बोला गया था यदि आपके पास सरकारी नौकरी 5 एकड़ से ज्यादा जमीन या आप टैक्स भारतीय हैं तो अब इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं
यदि आप लोगों ने आवेदन कर दिया है तो आगे हम लोग जानेंगे किसको कैसे हम लोग रिफंड कर सकते हैं यदि आप लोग इसको रिफंड नहीं करते हैं तो आप लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है |
चलिए सबसे पहले इसका लिस्ट देख लेते हैं ©HelpProcess
पीएम किसान पेमेंट रिफंड लिस्ट 2020 – full process
- Pm Kisan Yojana Ka Refund List निकालने के लिए Dbt Agriculture Ke Official Website पहुंच जाना है |
- यहां आने के बाद पीएम किसान रिफंड लिस्ट निकालने के लिए आवेदन की स्थिति वाले टाइम में जाकर फर्स्ट वाले ऑप्शन रिफंड लिस्ट 2020 पर क्लिक करें
- अब आप लोग पीएम किसान रिफंड लिस्ट निकालने के लिए अपना जिला सेलेक्ट करें
- जिला सिलेक्ट करने के बाद ब्लॉक सिलेक्ट करें ताकि आप लोग पीएम किसान रिफंड लिस्ट निकाल सके
- पंचायत सेलेक्ट करके सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- सर्च पर क्लिक करने के बाद आप लोगों को उस पंचायत में जितने भी लोगों का पीएम किसान योजना के तहत रिफंड होने वाला पैसा होगा कुल योग तथा इंस्टॉलमेंट आपको रिफंड करना ही होगा
पीएम किसान योजना पेमेंट रिफंड प्रोसेस – Step By Step In Hindi
अगर आप पीएम किसान योजना पेमेंट रिफंड प्रोसेस के बारे में जानना चाहते हैं नीचे कमेंट करें प्रीप्रोसेस के साथ मैं आप लोगों के सामने इसका रिफंड प्रोसेस लेकर आ जाऊंगा
आज आपने क्या सीखा – पीएम किसान योजना रिफंड प्रोसेस
आज हम लोग पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले ₹6000 का जो पैसा था वह किस-किस को रिफंड करना पड़ेगा उसी के बारे में जाने अगर आप लोग को यह पोस्ट पसंद आता है तो उसे लाइक कमेंट और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मिलते हैं नए और नेक्स्ट पोस्ट में आज के लिए इतना ही थैंक यू ••©टीम हेल्प प्रोसेस
Very nice and informative article. Thanks for providing all-important details