Fto Is Generated And Payment Confirmation Is Pending Meaning In Hindi – FTO की पुरी जानकारी हिंदी में

बहुत सारे किसान भाइयों को Fto Is Generated And Payment Confirmation Is Pending का मतलब नहीं पता है | ये जानने से पहले कुछ और जानकारी ले लेते हैं| किसानों के लिए केंद्र सरकार ने Rs-6000 प्रति वर्ष देने की पेशकश की थी |

बहुत सी किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना जिसका नाम Pm Kisan Samman Nidhi Yojna है | इस योजना को वर्ष 2019 में शुरू किया गया था |

Fto Generated please wait
Fto Is Generated And Payment Confirmation Is Pending Meaning In Hindi – FTO की पुरी जानकारी हिंदी में

Full Form Of FTO

Fund Transfer Order

When The Next Payment Send

January 2021

Scheme Name

Pm kisan Samman Nidhi Yojna 2020

Fto Is Generated And Payment Confirmation Is Pending का क्या अर्थ है ?

नमस्कार, आज की इस पोस्ट में हमलोग Fto Is Generated And Payment Confirmation Is Pending के बारे में जानेंगे | अगर आप लोग पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना (Farmer Status) चेक करते हैं तो आप सभी को Fto Is Generated And Payment Confirmation Is Pending दिख रहा होगा |

पीएम किसान सम्मन निधि की दिसंबर-मार्च वाली किस्त का इंतजार कर रहे लोगों के खातों में जल्द ही पैसा पहुंचने वाला है। अगर आप लाभार्थी हैं और अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर स्टेटस चेक कर रहे हैं तो अभी यह Fto Is Generated And Payment Confirmation Is Pending Government लिखकर आ रहा होगा। आज हम आपको यहां Fto Is Generated And Payment Confirmation Is Pending Government के बारे में जानकारी देने जा रहे है। आइए जानें क्या है इसका मतलब…

जब आप पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाकर अपना पेमेंट स्टेटस चेक ( Installment Payment Status) करते हैं तब कई बार आपको Fto Is Generated And Payment Confirmation Is Pending for 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th या 6th instalment लिखा दिखता होगा। यहां Fto की फुलफार्म “Fund Transfer Order” हैं। इसका मतलब हैं कि ‘राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डेटा की जांच कर ली गई है, जो की सही पाया गया है।’ इसके बाद राज्य सरकार केंद्र से अनुरोध करती है की लाभार्थी के खाते में पैसे भेजे जाएं।

FTO Full Form In Banking | What is full form FTO?

FTO stands for “Fund Transfer Order” which means the beneficiary’s data has been checked and the request has been transferred for further processing.

Meaning of Fto Is Generated And Payment Confirmation Is Pending ? What happened Next

जब आप पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाकर अपना पेमेंट स्टेटस चैक ( Installment Payment Status) करते है तब कई बार आपको Fto Is Generated And Payment Confirmation Is Pending for 1st, 2nd, 3rd, 4th, 5th या 6th instalment लिखा नज़र आता होगा .

यहाँ FTO की फुल फॉर्म “Fund Transfer Order” हैं। जिसका मतलब हैं कि “राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के डाटा की जांच कर ली गई है, जो की एकदम सही पाया गया है ”। जिसके बाद वो सरकार से अनुरोध करता है की लाभार्थी के खाते में पैसे भेजे जाएं।

“Based on the verified / validated data the SNOs sign the Fund Transfer Order (FTO) of fund containing the total number of beneficiaries contained in a particular batch and total amount of fund to be transferred for that batch, and upload it on the portal.”

Fto Is Generated And Payment Confirmation Is Pending overview and status check

Name of the Scheme

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

beneficiaries

Small and marginal farmers

Scheme Type

Central Government Schem

Registration Start Date

01st February

Last Date of Online Registration

28th February 2020

Post Category

Govt Scheme

Benefits

Rs. 6000 Given in 3 Installments of Rs.2000

5th installments Date

April

Official Website

www.pmkisan.gov.in Or www.pmkisan.nic.in

Some Useful Article

How to check Status of Fto Is Generated And Payment Confirmation Is Pending

  • सबसे पहले आपको इस लिंक पर जाना होगा Know Beneficiary Status
  • अब आपको Aadhar Number /Account Number /Mobile Number में से एक चीज को दर्ज करना है
  • अब GET DATE पर क्लिक करे
  • यहाँ आपके सामने आपका फॉर्म ओपन हो जायेगा
  • यहाँ पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी ।

PM Kisan web Portal

www.pmkisan.gov.in

FAQs About Fto Is Generated And Payment Confirmation Is Pending

FTO is Generated का क्या मतलब है?

इसका मतलब है की सरकार दवरा आपकी राशि आपके बैंक में भेजने के आदेश दे दिए है अब जल्फ ही आपको आपकी पीएम किसान योजना की क़िस्त आपके बैंक आकउंट में मिल जाएगी ।

FTO की फुल फॉर्म क्या है?

इसकी फुल फॉर्म “Fund Transfer Order” है ।

FTO is Generated and Payment confirmation is pending इसका क्या मतलब है?

अगर आपके फॉर्म में ये लिखा हुवा आ रहा है तो आपके लिए खुशखबरी है आपकी राशि आपके अकाउंट में जल्दी आ जाएगी

Leave a Comment