Pm Kisan yojna mein Sudhar karein @pmkisan.gov.in online

अगर आपका भी पीएम किसान का पैसा आपके अकाउंट में नहीं आ रहा है लेकिन आपका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है तो आज हम आपको इसे कैसे चेक करें कि आप के अकाउंट में पैसा क्यों नहीं आ रहा है ये जानेंगे कि आप कैसे इसे ठीक कर सकते है तो चलिए शुरू करते हैं | आप लोगों से एक रिक्वेस्ट है कि अगर आप लोग इस ब्लॉग पर नए है नोटिफिकेशन को एनेबल कर ले ताकि आपको जानकारी सबसे पहले मिल सके |

You Must Read

What Is Pm Kisan ? किसान क्या है ?

पीएम मोदी सरकार ने इसे 2019 में शुरू किया था जो देश के सभी राज्य के किसानों को प्रतेक वर्ष 6000 रुपया सभी किसानों को दिया जाना है | पहले इस योजना के लिए 2 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन नहीं होना चाहिए नहीं तो आप इस योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है लेकिन अब दूसरी बार मोदी सरकार आने के बाद इसे हटा दिया गया है | अब देश के कोई भी किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं |

How To Apply PM Kisan Yojna || pm Kisan के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें|

Pm Kisan योजना का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप लोगों को सबसे पहले किसान पंजीकरण करना अनिवार्य है किसान पंजीकरण करने के लिए आप किसान पंजीकरण के पोस्ट को देख सकते हैं | चलिए जानते हैं कि आप कैसे पीएम किसान का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

डीबीटी एग्रीकल्चर
  • यहां आने के बाद पीएम किसान पंजीकरण पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आप लोगों को किसान पंजीकरण संख्या भर के सर्च पर क्लिक कर देना है |
  • उसके बाद आपको पूरी जानकारी उस फॉर्म में भरकर के गेट ओटीपी पर क्लिक करना है
  • अब आपको ओटीपी को भरकर से सबमिट कर देना है | सबमिट करने के बाद आप लोगों को जमीन का दस्तावेज ( lpc, पंचनामा , रसीद, इत्यादि ) अपलोड कर देना है |

Sudhar karein PM Kisan Yojna Online in Bihar || Edit Kisan Registration Bihar

सबसे पहले आप लोगों ये चेक करना होगा कि आपके पीएम किसान योजना का पैसा क्यों नहीं आ रहा है | ये चेक करने के लिए आप आधार नंबर , मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर से चेक कर सकते है | तो चलिए जानते है कैसे हमलोग पीएम किसान योजना में हुई गलती को देख सकते हैं |

  • आपको आना होगा http://pmkisan.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर !
pm Kisan Official Website
  • यहां आपको को Farmer Corner टैब करके Beneficiary Status पर आना होगा
  • यह आपको अपना मोबाइल नम्बर डालकर सर्च करना है उसके बाद आपको Payment Section अपने में देखना है कि अकाउंट में पैसा किस कारण से नहीं आया है | यदि आप लोगों का पैसा लोन अकाउंट, करेंट अकाउंट , बंद अकाउंट देने के वजह से नहीं आ रहा है तो आप लोगों को अपने किसान पंजीकरण में दिए गए बैंक अकाउंट को बदलना होगा |
  • अब आप लोगों को अपना बैंक अकाउंट बदलना होगा

Steps for edit Pm Kisan Registration

  • बैंक अकाउंट बदलने के लिए आपको dbtagriculture.bih.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है |
  1. किसान पंजीकरण को सुधार करे पर आ जाना है |
  2. यहां आने के बाद आपको अपना आधार नंबर और नाम भर के ऑथेंटिकेट पर क्लिक करना है
  3. उसके बाद आपके आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे फिल कर देना है
  4. फिल करने के बाद एडिट बैंक अकाउंट एंड आईएफएससी कोड पर दबाके आगे का प्रोसेस शुरू करना है
  5. फिर से सही बैंक अकाउंट की जानकारी भरें जो कि एक्टिव हो | ना तो वो करेंट अकाउंट हो या लोन अकाउंट
  6. अब आपको गेट ओटीपी पर क्लिक करके आगे बढ़ना है |
  7. ओटीपी भरने के बाद submit कर देना है
  8. उसके 24 घंटे के बाद आपका बैंक अकाउंट बदल जाएगा किसान पंजीकरण से

Resubmit pm Kisan Application

  1. अब आपको पीएम किसान योजना एडिट ऑप्शन पर जाना होगा
  2. वहां जाने के बाद आपको अपना किसान पंजीकरण संख्या डालकर सर्च पर टैब करना है
  3. अब आपके सामने आपका पूरा डिटेल्स आ जाएगा सही से देखने के बाद आपको टर्म एंड कंडीशंस को स्वीकार कर के गेट ओटीपी पर क्लिक करना है |
  4. ओटीपी भरने के बाद पुष्टि कर देना है
  5. 1 सप्ताह से अंदर आपका बैंक अकाउंट सही होकर आपके अकाउंट में पीएम किसान योजना का पैसा आ जाएगा |

अगर आपको ये पीएम किसान योजना में सुधार करने की सारी प्रक्रिया को पूरा करने में कोई भी समस्या हो तो आप नीचे दिए गए वीडियो की सहायता ले सकते हैं | इस वीडियो में पूरी जानकारी दी गई है |

https://youtu.be/OI7o2AqXeZU

2 thoughts on “Pm Kisan yojna mein Sudhar karein @pmkisan.gov.in online”

Leave a Comment