Epos Machine Stock Zero Trick In Bihar

Epos Machine से हमलोग राशन वितरण का कार्य करते हैं | बिहार सरकार ने हाल है में इसे लॉन्च किया है |बिहार के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को ईपी मशीन दिया गया है | इस से सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को काफी परेशानिया भी हो रही हैं|

ईपोस मशीन में स्टॉक घटाने का क्या मतलब है:-

Epos Machine में Stock Zero का मतलब सिर्फ और सिर्फ समान को ग्राहक को बटना है|Stock Zero सभी कोटेदार को करना अनिवार्य है नहीं तो उनका स्टॉक घट सकता है |सभी कोटेदार को ईमानदारी पूर्वक अनाज वितरण करने के बाद ही अपना Stock Zero करें |किसी भी गरीब आदमी का राशन – पानी नहीं रखना चाहिए |

किस तरह से हमलोग अपने स्टॉक को ज़ीरो कर सकते हैं :-

  • सबसे पहले आप Epos Machine को ऑन कर लें |
  • ऑन होने के बाद आपलोग पोस मशीन को लॉगिन कर लें |
  • राशन वितरण वाला टैब ओपन करें और राशन कार्ड नंबर डालें |
  • राशन कार्ड नंबर डालने के बाद स्कैन फिंगर पर क्लिक करें|
  • स्कैन फिंगर पर क्लिक करने के बाद पोस मशीन पे अपना ही फिंगर रखें|
  • करीबन तीन बार तक आपको ये प्रोसेस अपनाना है
  • तीन बार अपना फिंगर देने के बाद आपको ekyc का ऑप्शन दिखेगा |
  • ekyc का ऑप्शन दिखने के बाद ग्राहक का आधार कार्ड नंबर डालना है |
  • ग्राहक का आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपको फिर से स्कैन फिंगर पर क्लिक करना है
  • स्कैन फिंगर पर क्लिक करने के बाद आपको transaction manualy दिखेगा और आपका राशन निकल जाएगा |
  • उसके बाद आगे बढ़े पर क्लिक करना होगा और प्रिंट पर क्लिक करके रसीद प्राप्त करें |

बिहार के का Epos Machine अधिकारिक वेबसाइट क्या है :-

आप लोगो को मालूम होना चाहिए कि किभी भी पोर्टल के बगैर ऑनलाइन काम संभव नहीं है | इसके लिए एक डोमेन कि जरूरत होती है | इसका अधिकारिक वेबसाइट AEPDS BIHAR hai .

क्या हमोलोगो को कोई दिक्कत भी होगी यदि हमलोग अपना स्टॉक ईपॉस मशीन से ज़ीरो कर लिए तो ?

नहीं

क्या epos machine se हमलोग राशन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं?

हां

क्या हमलोग Epos machine से ग्राहक को वेरिफाई कर सकते हैं

हां

IMPORTANT LINK
HELPPROCESS.COM
EPDS BIHAR(RATION CARD DOWNLOAD) CLICK HERE
EPOS BIHAR(RATION CARD DETAILS )CLICK HERE
SUBSCRIBE TO OUR YOUTUBE CHANNELCLICK HERE
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE

Leave a Comment