Bihar Krishi Input Anudan Rabi 2022 | बिहार कृषि इनपुट अनुदान रबी 2022 ऑनलाइन आवेदन करें

Krishi Input Anudan Rabi 2022 : Bihar flood crop subsidy Rabi 2022 grant has been set by the Bihar government for the application of agricultural input grant for the farmers of Bihar. Those farmers who have suffered a lot of crop due to floods, those people.

Krishi Input Anudan Rabi 2022 17 जिलों में रिपोर्ट किया गया, केवल 206 प्रभावित ब्लॉकों के 3251 Panchayat Ke किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। अलग-अलग हानि दर के लिए अलग-अलग फसल अनुदान दिया जाएगा। कब और कैसे होगा चलिए जानते है

krishi input anudan rabi 2022

विषय-सूची

कृषि इनपुट अनुदान रबी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन – 16 जिलों के 1369 पंचायत चयनित

Post Date: August 27, 2021 13:14 IST

कृषि विभाग ने वर्ष 2021 के मई महीने के अंतिम सप्ताह में आए आंधी तूफान से हुए फसल की क्षतिपूर्ति के ऑनलाइन आवेदन मांगा है इसके लिए 16 जिले के 1369 पंचायत को इस लिस्ट में शामिल किया गया है |

  • सिंचित क्षेत्र के लिए 13500 रुपए दिए जाएंगे
  • असिंचित क्षेत्र के लिए 6800 रुपए दिए जाएंगे

कृषि इनपुट अनुदान कब मिलेगा 2022 – जाने तिथि

Post Date: April 19, 2021 17:12 IST

  • सभी आवेदन का किया जा रहा है सत्यापन
  • अभी एडीएम लेवल पर चल रहा है वेरिफिकेशन का काम
  • जल्द ही इसे पूरा करके सभी व्यक्ति के खाते में आ जाएगा पैसा
  • कृषि इनपुट अनुदान रबी का स्टेटस रिपोर्ट चेक करें अधिक जानकारी के लिए

5 जिले का फिर से आवेदन शुरू | कृषि इनपुट अनुदान रबी 2022

Post Date: March 25, 2021 22:04 IST


रबी 2021 में हुई अत्याधिक वर्षापात के कारण आई बाढ़ से हुई फसल क्षति वाले जिलों में शामिल 5 जिलों से प्राप्त संसोधित प्रतिवेदन के अनुसार पूर्व के अतिरिक्त 25 प्रखंडों के प्रतिवेद 223 पंचायतों के प्रभावित किसान भाइयों-बहनों के लिए कृषि इनपुट अनुदान हेतु आवेदन की सुविधा

नया 5 जिला जोड़ा गया

Krishi Input Anudan Rabi 2022 New For पूर्णिया, अररिया, कटिहार, सुपौल


Post Date: 22 February 2021 | 10:31 PM

कृषि इनपुट अनुदान रबी फसलों के अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन पहले भी मांगा गया था लेकिन पूर्णिया, अररिया, कटिहार, सुपौल जिला के कुल 22 प्रभावित प्रखंड के कुल 337 पंचायतों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है |

All Panchayat List- कृषि इनपुट अनुदान योजना(2021-22)

कृषि इनपुट अनुदान रबी 2022 -पूरी जानकारी हिंदी में

कृषि इनपुट अनुदान रबी 2021 के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है ,कब से आवेदन करना है । Lets Start

अनुदान का नामकृषि इनपुट अनुदान रबी 2022
Start Date27 August, 2021
Last Date12 September, 2021
TIME OF APPLICATION SUBMIT9 AM TO 6 PM
कितना अनुदान मिलेगा1.असिंचित फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रुपये प्रति हेक्टेयर |
2.संचित क्षेत्र के लिए 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर |
3.शाशवत फसल के लिए 18,000 प्रति हेक्टेयर |
4.यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा |
5.किसान को इस योजना के अंतर्गत फसल क्षेत्र के लिए न्यूनतम 1,000 रुपये अनुदान देय होगा |
कहां से होगा ऑनलाइन आवेदनKrishi.bihar.nic.in Or dbtagriculture.bihar.gov.in
किसान कॉल सेन्टर टोल फ्री नंबर18001801551
ONLINE APPLY LINK CLICK HERE
APPLICATION STATUSSTART NOW

कितना रुपया मिलेगा फसल छती अनुदान (रबी) 2022 के लिए

अगर आप लोग का भी बाढ़ की वजह से फसल की छती हुआ है तो आप लोगों को कृषि इनपुट अनुदान रबी 2021 के द्वारा ₹16000 प्रति एकड़ ‌ की दर से दिया जाएगा | किस चीज की हानि होने पर कितना मिलेगा चलिए इसके बारे में जानते हैं|

  1. अत्याधिक वर्षापात से हुई फसल क्षति के लिए निम्नांकित दर से कृषि इनपुट अनुदान देय होगा :-
    • वर्षाश्रित (असिंचित) फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रूपये प्रति हेक्टेयर |
    • सिंचित क्षेत्र के लिए 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर ।
    • शाश्वत फसल के लिए 18,000 रूपये प्रति हेक्टेयर।
  2. यह अनुदान प्रति किसान अधिकत्तम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा, किसान को इस योजना के अन्तर्गत फसल क्षेत्र के लिए न्यूनत्तम 1,000 रूपये अनुदान देय है।

बिहार कृषि इनपुट अनुदान रबी योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र 2022 – जाने पूरी प्रक्रिया

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र 2022

रबी 2021 में हुई अत्याधिक वर्षापात के कारण आई बाढ़ से हुई फसल क्षति वाले 17 जिलों के प्रतिवेदित 206 प्रखंडों के प्रभावित किसान भाई-बहनों के लिए कृषि इनपुट अनुदान हेतु आवेदन की सुविधा।

  • 17 जिलों के प्रतिवेदित 206 प्रभावित प्रखंडों के 3251 पंचायतों के किसान भाइयों एवं बहनों को कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कृषि इनपुट अनुदान दिया जा रहा है| वैसे किसान, जिनका खरीफ फसल का नुकसान हुआ है, वे ऑनलाईन आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • अत्याधिक वर्षापात से हुई फसल क्षति के लिए निम्नांकित दर से कृषि इनपुट अनुदान देय होगा :-
    • वर्षाश्रित (असिंचित) फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रूपये प्रति हेक्टेयर |
    • सिंचित क्षेत्र के लिए 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर ।
    • शाश्वत फसल के लिए 18,000 रूपये प्रति हेक्टेयर।
  • यह अनुदान प्रति किसान अधिकत्तम दो हेक्टेयर के लिए ही देय होगा, किसान को इस योजना के अन्तर्गत फसल क्षेत्र के लिए न्यूनत्तम 1,000 रूपये अनुदान देय है।

कृषि इनपुट अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र 2022 :महत्पूर्ण तिथि

आवेदन शुरू होने की तिथि (Application Start Date):02-12-2020
आवेदन अंतिम तिथि (Application Last Date):17-12-2020

किस किस जिला और ब्लॉक में कृषि इनपुट अनुदान रबी 2022 के लिए होगा ऑनलाइन आवेदन

  1. मधेपुरा
  2. पू० चम्पारण
  3. भागलपुर
  4. खगड़िया
  5. मधुबनी
  6. सहरसा
  7. मुजफ्फरपुर
  8. समस्तीपुर
  9. बेगूसराय
  10. शिवहर
  11. प० चम्पारण
  12. सिवान
  13. सारण
  14. दरभंगा
  15. वैशाली
  16. सीतामढ़ी
  17. गोपालगंज

Krishi Input anudan rabi 2022 आवेदन कैसे करे

कृषि विभाग, बिहार सरकार के वेबसाइट http://krishi.bih.nic.in/ पर दिए के लिंक DBT In Agriculture पर या https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर आवेदन करने के लिए 13 अंकों की पंजीकरण संख्या का उपयोग कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रखंडों एवं पंचायतों की सूची डी०बी०टी पोर्टल पर उपलब्ध है।

How To Check Application Status of Input Rabi 2022

Krishi Input Rabi (2020-2021) के लिए यदि आपने भी ऑनलाइन आवेदन किया है तो अब आप लोग इसके आवेदन की स्थिति को चैक कर सकते हैं | आपका आवेदन Pending, Rejected Or Approved हुआ है कि नहीं.

  • At first you visit official website https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
  • Then click on Application Status & Application Print Section And There Is A link that name is इनपुट सब्सिडी योजना 2020-21 आवेदन की स्थिति पर क्लिक करें
    कृषि इनपुट अनुदान रबी स्थिति 1
  • यहां आने के बाद आपको कृषि सब्सिडी योजना (2020-21) का रजिस्ट्रेशन नंबर डालना पड़ता है | वो नंबर जब ऑनलाइन आवेदन किए होंगे इसी समय मिला होगा |वहीं रजिस्ट्रेशन नंबर यह पर डालना है |
    कृषि इनपुट अनुदान रबी स्थिति Img 2
  • Now use can click on Click on Search Button
  • अब आप लोगों को कृषि इनपुट रबी 2020-21 का स्टेटस दिखा देगा next Screen Par
    कृषि इनपुट अनुदान रबी स्थिति Img 3